विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

350 साल पुरानी पेंटिंग में दिखा आईफोन? तस्वीर देखकर लोगों ने कहा- ये फोन तो बहुत पुराना है

इस तस्वीर को द अपेंडिक्स नाम के फेसबुक अकाउंट से साल 2013 में शेयर किया गया था. इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. कोई सैमसंग का फोन बता रहा है तो कोई चिट्ठी. वैसे इस तस्वीर को देखने के बाद आपको क्या लग रहा है, कमेंट करके बताइएगा.

350 साल पुरानी पेंटिंग में दिखा आईफोन? तस्वीर देखकर लोगों ने कहा- ये फोन तो बहुत पुराना है

Ancient Painting iphone: I Phone हमारे लिए एक सपना जैसा है. हर साल इसके नए एडिशन आते हैं और लोग खरीदने के लिए बेताब रहते हैं. अगर मैं कहूं कि आई फोन तो 350 साल पुराना मोबाइल फोन है, तो आपको यह एक मज़ाक लगेगा. मगर अभी हाल ही में एक पुरानी पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पेंटिंग में देखा जा सकता है कि उसमें एक आई फोन नज़र आ रहा है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये पेंटिंग 350 साल (iPhone in 350 year old painting)  पुरानी है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है, जो वायरल हो रही है.

देखें तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, यह पेंटिंग डच पेंटर पीटर डी हूच (Dutch painter Pieter de Hooch) की 350 साल पुरानी पेंटिंग (ancient painting iphone) है. इस पेंटिंग को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि यह साधारण है. इसमें एक घर का दृश्य है. लोग दावा कर रहे हैं एक व्यक्ति के हाथ में आई फोन दिख रहा है. एपल सीईओ टिम कुक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कहा था कि वो एम्सटर्डैम के एक म्यूजियम में साल 2016 में गए थे. तब उन्होंने एक पुरानी पेंटिंग देखी थी जिसमें उन्हें आईफोन नजर आया था.

इस तस्वीर को द अपेंडिक्स नाम के फेसबुक अकाउंट से साल 2013 में शेयर किया गया था. इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. कोई सैमसंग का फोन बता रहा है तो कोई चिट्ठी. वैसे इस तस्वीर को देखने के बाद आपको क्या लग रहा है, कमेंट करके बताइएगा.

जिम में एक्सरसाइज़ करने को लेकर आपस में भिड़ीं महिलाएं, Video हुआ वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
I Phone, I Phone In Painting, IPhone In This 350-Year-Old Painting, Tim Cook, द अपेंडिक्स, Ancient Painting Iphone, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी, अजब गजब स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com