बबर शेर ने कर दिया हमला
जंगल का राजा शेर आखिर शेर ही होता है...उसे कितना भी पालतू बना लो लेकिन वह मौका देखते ही अपने रंग में आ ही जाता है. दक्षिण अफ्रीका में एक पिंजरे में कैद दो शेरों के एक शख्स काफी देर से दुलार रहा था और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी स्कॉट बाल्दविन थे. अफ्रीका के व्लेल्टरविन गेम लॉज में वह अपनी टीम के साथ घूमने गए थे.
ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों ने कहा, दिल्ली और मुंबई से अधिक शांतिपूर्ण है कश्मीर
इन लोगों को वहां पर पिंजरे में कैद में दो बब्बर शेर दिख गए थे फिर क्या था सभी उनके साथ मस्ती करने लगे. बाल्दविन भी एक शेर के माथे पर हाथ फेर रहे थे. तभी उस शेर ने अचानक से उनका हाथ जबड़े के नीचे दबा लिया. गनीमत यह रही कि उनके हाथ को शेर पूरी तरह से जकड़ पाता वह हाथ छुड़ाने में कामयाब हो गए.
ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों ने कहा, दिल्ली और मुंबई से अधिक शांतिपूर्ण है कश्मीर
इन लोगों को वहां पर पिंजरे में कैद में दो बब्बर शेर दिख गए थे फिर क्या था सभी उनके साथ मस्ती करने लगे. बाल्दविन भी एक शेर के माथे पर हाथ फेर रहे थे. तभी उस शेर ने अचानक से उनका हाथ जबड़े के नीचे दबा लिया. गनीमत यह रही कि उनके हाथ को शेर पूरी तरह से जकड़ पाता वह हाथ छुड़ाने में कामयाब हो गए.
अगर ऐसा नहीं होता तो वह निश्चित तौर पर पर हाथ गंवा बैठते. वह दर्द से कराह उठे और हालांकि तब तक शेर ने दो दांत उनके हाथ में गड़ा दिया और उससे खून निकलने लगा था. इस घटना की वजह से वहां एक मैच भी नहीं खेल पाए.Stroke the Lion it'll be fine they said! Here's @scottbaldwin2 petting a lion like it's a pet cat! pic.twitter.com/Y95FObGeJ5
— Andy Goode (@AndyGoode10) September 29, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं