विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2022

बाथरूम में पुराने टायर से बना दिया वॉशबेसिन, हर्ष गोयनका ने शेयर किया हैरान करने वाला जुगाड़

उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें टायरों के पुन: उपयोग का एक अभिनव तरीका दिखाया गया है और इसने इंटरनेट को काफी हैरान कर दिया है.

बाथरूम में पुराने टायर से बना दिया वॉशबेसिन, हर्ष गोयनका ने शेयर किया हैरान करने वाला जुगाड़
बाथरूम में पुराने टायर से बना दिया वॉशबेसिन, हर्ष गोयनका ने शेयर किया हैरान करने वाला जुगाड़

रीसाइकलिंग का महत्व समकालीन समय में एक जरूरत बन गया है. प्लास्टिक के सामान ही नहीं, रबर उत्पादों की रीसाइक्लिंग और पुन: उपयोग भी एक बहुत जरूरी आवश्यकता बन गई है. उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें टायरों के पुन: उपयोग का एक अभिनव तरीका दिखाया गया है और इसने इंटरनेट को काफी हैरान कर दिया है.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट में वॉशबेसिन की एक तस्वीर भी शामिल है. बेसिन की बॉडी टायर से बनी है. साथ ही, अंडाकार आकार के दर्पण का फ्रेम भी एक टायर से बना है. तस्वीर में एक और आकर्षक चीज पानी का नल है जो गैस स्टेशनों पर ईंधन भरने के लिए उपयोग किए जाने वाले आउटलेट से बना है.

कैप्शन में लिखा है, "हर दिन मैं टायरों के नए उपयोगों की खोज करता हूं."

देखें Photo:

पोस्ट को 41 हजार से अधिक बार देखा गया है और 600 से अधिक लाइक्स मिले हैं. ट्वीपल टायरों के चतुर उपयोग से काफी प्रभावित हुए और कमेंट किया कि ट्रेन के बाथरूम में इसका उपयोग कैसे किया जाना चाहिए. कई लोगों ने बताया कि सामग्री कम जंग के लिए प्रवण होगी और वास्तव में एक बेहतर विकल्प है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "यह बहुत ही रचनात्मक है," दूसरे ने लिखा, "बहुत पर्यावरण के अनुकूल." हालांकि, एक ने बताया, कि टायर ज्वलनशील उत्पाद हैं और इन्हें सावधानी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com