
Creative Hack: भारतीयों की जुगाड़ तकनीक दुनिया में मशहूर है. चाहे कोई भी समस्या हो, हमारे देश में उसका हल निकालने का कोई न कोई तरीका जरूर मिल जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखा जुगाड़ देखने को मिल रहा है, जिसके वीडियो को लोग बढ़चढ़ कर शेयर कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को कोई जुगाड़ (Desi Innovation) का जलवा कह रहा है, तो कोई इसे इंडियन जुगाड़ (Best Indian Jugaad) का नया अवतार बता रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में खास? (Indian Jugaad Video)
वायरल वीडियो में एक भारतीय व्यक्ति ने आम समस्या का अनोखा हल निकाला है. यह जुगाड़ इतनी क्रिएटिव (Indian Creativity Viral) है कि इसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय अपनी क्रिएटिव सोच से महंगे समाधानों की बजाय सस्ते और आसान उपाय खोज ही लेते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला एक हाथ से स्कूटी को चला रही है तो वहीं दूसरे हाथ से सूटकेस को पकड़ा हुआ है, जो सड़क पर है और पहिए की मदद से साथ में चल रहा है. इस वीडियो (Unbelievable Indian Jugaad) पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ लोग इसे भारतीयों की प्रतिभा बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ मजाकिया कंटेंट मान रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है ट्रेंड? (Funny Indian Hacks)
भारतीयों की जुगाड़ तकनीक हमेशा चर्चा में रहती है और इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ. वायरल (Funny Viral Shorts) वीडियो ने फिर साबित कर दिया कि हम भारतीय किसी भी समस्या का हल अपने अंदाज में निकाल सकते हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इंडियंस के पास हर परेशानी का हल होता है, वो भी सबसे यूनिक तरीके से. वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, अगर जुगाड़ ओलंपिक होता, तो भारतीय हमेशा गोल्ड मेडल जीतते. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो तेजी से ट्रेंड करते हैं, क्योंकि वे लोगों को हंसाने और सोचने पर मजबूर कर देते हैं.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं