करो या मरो मुकाबले से पहले विराट कोहली मिले अपने खास दोस्त से, बोला- TouchWood

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच वनडे सीरीज 2-2 के बराबरी पर है. दिल्ली (Ind Vs Aus 5th odi) में करो या मरो मुकाबला होगा. जिसके लिए टीम इंडिया दिल्ली पहुंच चुकी है.

करो या मरो मुकाबले से पहले विराट कोहली मिले अपने खास दोस्त से, बोला- TouchWood

India Vs Australia: विराट कोहली मैच से पहले मिले अपने खास दोस्त से.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच वनडे सीरीज 2-2 के बराबरी पर है. दिल्ली (Ind Vs Aus 5th odi) में करो या मरो मुकाबला होगा. जिसके लिए टीम इंडिया दिल्ली पहुंच चुकी है. फिरोह शाह कोटला स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है. विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली से ही हैं और फिरोह शाह कोटला उनका होम ग्राउंड है. दिल्ली जैसे ही दिल्ली पहुंचे तो वो अपने सबसे प्यारे दोस्त ब्रूनो से मिले.

विराट कोहली खड़े थे बाउंड्री पर, फैन्स चिल्लाने लगे- 'धोनी को बुलाओ...' फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें VIDEO

ब्रूनो उनका पेट डॉग है. सोशल मीडिया पर पहले भी विराट कोहली ब्रूनो के साथ फोटो पोस्ट कर चुके हैं. लेकिन अब बड़े दिनों बाद कोहली ने सेल्फी पोस्ट की. फोटो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली सेल्फी क्लिक कर रहे हैं और ब्रूनों उनकी तरफ देख रहे हैं. ये क्यूट फोटो काफी वायरल हो रही है. 1 घंटे के अंदर ही इस पोस्ट के 2 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. 

विराट कोहली ने लिया DRS, नहीं दिया गया आउट तो फूंटा गुस्सा, कह दिया कुछ ऐसा, देखें VIDEO

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, तीसरा मुकाबला मोहाली में खेला गया था. चौथे डे-नाइट वनडे (IND vs AUS, 4th ODI) मुकाबले में नंबर छह बल्लेबाज और अपने करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे एश्टन टर्नर (84 रन, 43 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) ने भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी से कोटे के 50 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन बनाए. पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए. एश्टन टर्नर (Ashton Turner) को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.