विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2019

विराट कोहली ने लिया DRS, नहीं दिया गया आउट तो फूंटा गुस्सा, कह दिया कुछ ऐसा, देखें VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चौथा वनडे (Ind vs Aus 4th odi 2019) टीम इंडिया हार गया. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी दुखी नजर आए और डीआरएस पर सवाल खड़े कर दिए.

विराट कोहली ने लिया DRS, नहीं दिया गया आउट तो फूंटा गुस्सा, कह दिया कुछ ऐसा, देखें VIDEO
Ind Vs Aus: विराट कोहली ने लिय DRS, नहीं दिया गया आउट तो फूंटा गुस्सा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चौथा वनडे (Ind vs Aus 4th odi 2019) टीम इंडिया हार गया. 358 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया मैच नहीं बचा पाई. उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja), पीटर हैड्सकोंब (Peter Handscomb) और एशटन टर्नर (Aston Turner) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को टीम इंडिया से छीन लिया. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी दुखी नजर आए. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को यहां चौथे वनडे में मिली चार विकेट की हार के बाद कहा कि मैच में स्टंप करने के मौके अहम होते हैं और मैदान पर खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अंतिम कुछ ओवर में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है. आस्ट्रेलियाई टीम इस जीत से पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली.

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने छोड़ी स्टम्पिंग, हैरान रह गए कोहली, लोग चिल्लान लगे- धोनी-धोनी, देखें VIDEO

 
कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'विकेट पूरे समय अच्छा था, लेकिन पिछले दोनों मैचों में ओस के कारण परेशानी हुई. लेकिन यह कोई बहाना नहीं है. अंतिम कुछ ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है. एशटन (टर्नर) ने शानदार पारी खेली। (पीटर) हैंड्सकोंब ने शानदार पारी खेली और (उस्मान) ख्वाजा ने पारी को संभाले रखा.' मौके चूकने के बारे में कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'स्टंपिंग का मौके अहम होते हैं, हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. डीआरएस (DRS) पर फैसला हैरानी भरा था, इसमें जरा भी निरंतरता नहीं थी. यह अब हर मैच में चर्चा का विषय बन गया है. यह परेशानी भरा बन सकता है, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा. हमने इस आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दो हैरानी भरे मैच खेले. इससे निश्चित रूप से दुख होगा.'

जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन बन सकता है पीठ में चोट की वजह : डॉक्टर साइमन फेरोस

देखें VIDEO:

 

 

ओस की भूमिका पर उन्होंने कहा, 'पिछले मैच में हमें बताया गया था कि इस पर ओस होगी. उनकी टीम काफी बेहतर खेली, यह स्वीकार करना होगा. उन्होंने सही जगह हिट किया और अपनी रणनीति का बेहतर कार्यान्वयन किया. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, इसमें कोई संदेह नहीं था.' वहीं आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, 'उस्मान और हैंड्सकोंब के बीच भागीदारी अहम रही. पीटर (हैंड्सकोंब) के लिये पहला शतक जड़ना शानदार रहा. मुझे लगता है कि हमने आस्ट्रेलिया में 300 रन के लक्ष्य का पीछा किया था, हमने यहां भी यही प्रक्रिया अपनाने की कोशिश की. इसमें कोई असंमजस नहीं था, हम जानते थे कि हम इसे प्रति ओवर 10-12 होने पर भी हासिल कर सकते थे.'

टीम इंडिया की नई Salary List: बुमराह ने दिया भुवी और धवन को झटका, ये खिलाड़ी हुए मालामाल

फिंच ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों के मौके को हासिल करने के बारे में था. एशटन अपना दूसरा मैच खेल रहे थे और इस तरह की पारी खेलना शानदार है. पीटर अपना 16वां या 17वां मैच खेल रहा है. उस्मान भी वापसी कर रहा है. इन खिलाड़ियों द्वारा मौके का फायदा उठाना शानदार रहा. एशटन ने ऐसा बीबीएल में भी किया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com