India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट (Ind Vs Aus 2nd Test) मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाएगा. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में फेरबदल करेगी. टीम इंडिया को पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह हार मिली थी. कई खिलाड़ी ऐसे थे, जो कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हीं में से एक नाम है पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का. पहली ईनिंग में वो शून्य पर आउट हुए और दूसरी ईनिंग में भी वो चार रन ही बना सके. फैन्स चाहते हैं कि दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल (Shubhman Gill) को खिलाया जाए. बीसीसीआई (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शानदार शॉट्स खेले. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पहले टेस्ट से पहले दूसरे वॉर्म-अप मैच में अर्धशतक लगाने वाले गिल को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार करना पड़ा क्योंकि टीम प्रबंधन ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के लिए आउट ऑफ फॉर्म शॉ को प्राथमिकता दी. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट में मौका मिलेगा.
देखें Video:
Nice and clean from @RealShubmanGill #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oHGQsJhDHh
— BCCI (@BCCI) December 23, 2020
बीसीसीआई ने इस वीडियो को आज सुबह ही पोस्ट किया है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अपील की. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Beautiful click of future talent
— #androidfan shiva (@msdshiv007) December 23, 2020
Cracking sound, can't wait to see him bat like this in the second Test at MCG.
— Avinash_Kmr_Atish (@AtishAvinash) December 23, 2020
Looking good in nets, sound on
— Shrutika Gaekwad (@Shrutika_45_) December 23, 2020
It means @RealShubmanGill is playing the second test.Hopefully he will do better.#INDvsAUSTest
— Nikita Malviya (@NkMalviya10) December 23, 2020
Give him a chance. He'll show his talent and capability of Opening the innings for India.
— Divyansh Kathotia (@imdiv_k) December 23, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं