2nd ODI India vs Australia Adelaide: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 54 में 55 रन बनाए. मैच विनिंग इनिंग खेलकर उन्होंने शानदार वापसी की. तीन मैच की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है. दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. 299 रन का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. एमएस धोनी (MS Dhoni) और दिनेश कार्तिक ने मिलकर आखिर में मैच जिताया. एक मौका आया जब एमएस धोनी जमीन पर बैठ गए थे. उन्होंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया. बल्लेबाजी करते हुए वो थक गए थे. ऑस्ट्रेलियन मीडिया हाउज ने तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- 'एमएस धोनी खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं.'
एमएस धोनी के लिए ऐसी बात कर गए वीरेंद्र सहवाग, बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय क्रिकेट फैन्स ने कमेंट में मीडिया हाउज को खूब सुनाया. एमएस धोनी भी खड़े हुए और छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन मीडियो को फैन्स ने खूब सुनाया और मजाक उड़ाया. एमएस धोनी ने 55 रन की नाबाद पारी में दो छक्के जड़े.
IND vs AUS: विराट कोहली ने शतक जड़कर लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा
You should shut it mate I am sure you could not do what Dhoni did in a heartbeat you are so so rude as a Sports writer quit
— Rae (@lucky_rae) January 15, 2019
This tweet didn't stand true long enough either
— kp (@Krushnaal) January 15, 2019
That's why he hit the finishing run
— Anish shah (@anishshah04) January 15, 2019
Still he can slap down his haters with his valuable performance to lead India to victory. #AUSvsIND
— Debapriyo Choudhury (@debapriyo_tweet) January 15, 2019
चेस करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने जड़े सबसे ज्यादा शतक
चेज करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार रिकॉर्ड रहा है. प्रेशर में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार परफॉर्म करते हैं. चेज करते हुए उन्होंने 24 शतक जड़े हैं. चेज करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 17 शतक जड़े हैं. वहीं तीसरे नंबर पर क्रिस गेल (11 शतक) और तिलकरत्ने दिलशान (11 शतक) हैं.
IND vs AUS: एमएस धोनी ने चालाकी से ऐसे की स्टम्पिंग, कर डाला ये कारनामा, देखें VIDEO
एडिलेड में चलता है विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला
एडिलेड में विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार रिकॉर्ड रहा है. टेस्ट में पिछली 6 इनिंग में उन्होंने 3 शतक जड़े हैं. वनडे में पिछले 4 वनडे में 2 शतक जड़े हैं. पिछले टी-20 मुकाबले में उन्होंने नाबाद 90 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं