
महिला जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग लगाने की कोशिश करती है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
बीजिंग:
हम सब कई बार ऐसी घटनाएं घटते देखते हैं, जो अश्वविसनीय होते हैं. चीन में घटी ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों चर्चा में है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक ऊंची बिल्डिंग में आग लगी हुई है. छठी मंजिल पर मौजूद एक महिला जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग लगाने की कोशिश करती है. तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है. महिला की खुशकिस्मती कहिए कि सही समय पर बचाव दल वहां पहुंच जाते हैं और एक फायरमैन फिल्मी स्टाइल में महिला को पकड़ लेता है और उसकी जान बच जाती है. घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. यह घटना शनिवार की है.
वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के छठी मंजिल स्थित घर में आग लग गई, जिसमें मां और उसकी बेटी फंस गए. धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ती चली गई. मां-बेटी के पास वहां से निकलने का एकमात्र रास्ता खिड़की से बाहर निकलना ही था. उन्होंने जान बचाने के लिए खिड़की से बाहर निकलकर लटकने का फैसला किया, जब तक बचाव टीम वहां नहीं पहुंच जाती. हालांकि फायर फाइटर जल्द ही मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. जैसे ही महिला ने अपना संतुलन खोया. फायरफाइटर ने उसे टखनों (पैर और पंजों का ज्वाइंट वाला हिस्सा) से पकड़ लिया और सुरक्षित बचा लिया. इसके बाद महिला की बेटी को भी बचा लिया गया. इस घटना में किसी को भी गंभीर चोंटें नहीं है.
पहाड़ से 40 फुट नीचे नदी में गिरी गर्भवती गाय, फिर भी कुछ न हुआ
हाल ही में ऐसा ही एक अविश्वसनीय मामला लंदन में सामने आया था. यहां एक गर्भवती गाय 40 फीट उंचे पहाड़ी से नीचे नदी में गिरने के बाद भी बाल-बाल बच गई. नदी में गिरने के बाद यह गाय तैरकर एक द्वीप पर पहुंच गई. इसके बाद 9 घंटे की मशक्कत के बाद गर्भवती गाय दोबारा पहाड़ पर लाई गई.
भयानक र्दुघटना में बाल-बाल बची गाय अब पूरी तरह स्वस्थ्य है. वह फिर से खेतों में चरने लगी है. गाय को दोबारा से इस सामान्य हालत में देखकर लोग काफी खुश हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के छठी मंजिल स्थित घर में आग लग गई, जिसमें मां और उसकी बेटी फंस गए. धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ती चली गई. मां-बेटी के पास वहां से निकलने का एकमात्र रास्ता खिड़की से बाहर निकलना ही था. उन्होंने जान बचाने के लिए खिड़की से बाहर निकलकर लटकने का फैसला किया, जब तक बचाव टीम वहां नहीं पहुंच जाती. हालांकि फायर फाइटर जल्द ही मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. जैसे ही महिला ने अपना संतुलन खोया. फायरफाइटर ने उसे टखनों (पैर और पंजों का ज्वाइंट वाला हिस्सा) से पकड़ लिया और सुरक्षित बचा लिया. इसके बाद महिला की बेटी को भी बचा लिया गया. इस घटना में किसी को भी गंभीर चोंटें नहीं है.
पहाड़ से 40 फुट नीचे नदी में गिरी गर्भवती गाय, फिर भी कुछ न हुआ
हाल ही में ऐसा ही एक अविश्वसनीय मामला लंदन में सामने आया था. यहां एक गर्भवती गाय 40 फीट उंचे पहाड़ी से नीचे नदी में गिरने के बाद भी बाल-बाल बच गई. नदी में गिरने के बाद यह गाय तैरकर एक द्वीप पर पहुंच गई. इसके बाद 9 घंटे की मशक्कत के बाद गर्भवती गाय दोबारा पहाड़ पर लाई गई.
भयानक र्दुघटना में बाल-बाल बची गाय अब पूरी तरह स्वस्थ्य है. वह फिर से खेतों में चरने लगी है. गाय को दोबारा से इस सामान्य हालत में देखकर लोग काफी खुश हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं