
सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देख हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देख हम हैरान रह जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक शादी का है, जहां एक नन्हीं सी बच्ची अपने मम्मी-पापा की शादी में नाराज होकर जमीन पर ही लेटकर रोने लग जाती है. वही, पैरेंट्स स्टेज पर शादी कर रहे हैं, जबकि बच्ची सामने जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रो रही है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सारा विकमन नाम की यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में क्या तमाशा हो रहा है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन एक साथ स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. जहां उनकी वेडिंग सेरेमनी चल रही है. वहीं, सामने उनकी बेटी जमीन पर लेटकर रो रही है. बीच में बच्ची एक बार उठकर उनकी ओर देखती है, लेकिन जब उन्होंने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया तो वह फिर से रोना शुरू कर देती है.शादी में आए मेहमान इस नजारे को देखकर खूब मजे ले रहे हैं.
देखें Video:
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यह एक सच्ची कहानी है, हमारी बेटी ने हमारे शादी के दौरान रो-रोकर काफी बवाल काटा, लेकिन हम यह किसी भी तरीके से नहीं चाहते थे.” वीडियो के आखिर में आप देख सकते हैं कि बच्ची की मां ने उसे अपनी गोद में ले लिया है. इसकी एक और क्लिप भी है जिसे विकमन ने शेयर किया है.
दूसरे वीडियो में दुल्हन बच्ची को गोद में लिए खड़ी है और इस दौरान जब दूल्हा उसे वेडिंग रिंग पहना रहा होता है, तो रिंग दुल्हन के हाथों से छिटक जाती है. इस पर वह जोर-जोर से हंसने लगती है. इस दौरान भी बच्ची अपनी मां का साथ नहीं छोड़ती और उससे लिपटी रहती है. लोग इस मजेदार वीडियो को देखकर काफी खुश हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं