विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

कंडोम वेंडिंग मशीन तोड़कर डकैती की कोशिश कर रहे व्यक्ति की मौत

कंडोम वेंडिंग मशीन तोड़कर डकैती की कोशिश कर रहे व्यक्ति की मौत
बर्लिन: जर्मनी में डकैती की अपनी तरह की एक अलग ही घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। दरअसल तीन लोग यहां क्रिसमस के दिन एक कंडोम वेंडिंग मशीन को तोड़कर डकैती को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस दौरान धातु का एक टुकड़ा उड़कर एक व्यक्ति के सिर पर लग गया।

देश के शोपिंजेन (Schoeppingen) शहर में नीदरलैंड सीमा के पास कंडोम मशीन से पैसे लूटने को कोशिश में विस्फोट से घायल 29 वर्षीय व्यक्ति को लेकर दो लोग अस्पताल पहुंचे। अपने साथी को घायल देखकर वे मशीन के टूटने से वहां बिखरे कंडोम और पैसे छोड़कर भागे।

अस्पताल पहुंचने पर इन दोनों ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उनका दोस्त सीढ़ियों से गिर गया और उसके सिर में चोट लगी है। अस्पताल प्रशासन को उनकी कहानी पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनमें से एक ने बताया कि उन्होंने एक कंडोम वेंडिंग मशीन को उड़ाने की कोशिश की थी। इसी दौरान किए गए विस्फोट में उनके एक साथी के सिर में उड़ती धातु से चोट लग गई थी, जिसे लेकर वे अस्पताल पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, डकैती, कंडोम वेंडिंग मशीन, क्रिसमस, Robbery, Condom Machine, Germany, Chrismas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com