विज्ञापन

बड़ा सैलरी ऑफर मिलने के बावजूद IIT स्टूडेंट ने ठुकरा दी यूट्यूबर की नौकरी, कहा- मैं नहीं चाहता कि...

इशान ने इस IIT छात्र के भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें ऑफर ठुकरा दिया गया था.

बड़ा सैलरी ऑफर मिलने के बावजूद IIT स्टूडेंट ने ठुकरा दी यूट्यूबर की नौकरी, कहा- मैं नहीं चाहता कि...
IIT के छात्र ने ठुकरा दी यूट्यूबर की नौकरी, दी ये वजह

बेंगलुरू (Bengaluru) के YouTuber इशान शर्मा, जिनके 1.5 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि जिस उम्मीदवार को वीडियो एडिटर की भूमिका की पेशकश की थी, उसने बेहतरीन सैलरी की पेशकश के बावजूद आखिरी समय में नौकरी छोड़ दी. X पर बात करते हुए, इशान ने इस IIT छात्र के भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें ऑफर ठुकरा दिया गया था.

छात्र ने दी ये वजह

लेटर में, उम्मीदवार ने नौकरी न करने का कारण बताया. छात्र ने लिखा, "मेन रीजन यह है कि मेरे जीवन के इस पड़ाव पर IIT कैंपस छोड़ना मेरे लिए सही विकल्प नहीं है. मैं यहां कम से कम एक या दो साल और पूरा करना चाहता हूं. यह मेरा अंतिम निर्णय है. यह नहीं बदलेगा." माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पत्र का स्नैपशॉट साझा करते हुए, शर्मा ने अपने फ़ॉलोअर्स से सलाह मांगी कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए.

उन्होंने लिखा, "एक वीडियो एडिटर को काम पर रखने की कोशिश की. उसने ऑफर लेटर पर साइन किए और फिर मुझे यह ईमेल भेजा. मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है. अब मुझे क्या करना चाहिए?"

नीचे एक नज़र डालें:

लेटर में, IIT छात्र ने कहा कि उसने नौकरी के प्रस्ताव पर बहुत सोचा, हालांकि, इस पर विचार करने के बाद वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि वह इस टीम में शामिल नहीं हो पाएगा. फिर उसने नौकरी न लेने का कारण बताया. उसने यह भी स्पष्ट किया कि शर्मा का प्रस्ताव बढ़िया था और वह पैसे के लिए नौकरी नहीं ठुकरा रहा था,

छात्र ने निष्कर्ष निकाला, "मैं वास्तव में आभारी हूं कि आपने मुझे इस तरह की भूमिका के लिए चुना. मैं आपके और आपकी टीम के लिए बर्बाद किए गए किसी भी समय के लिए बहुत खेद व्यक्त करता हूं. मैं आपकी प्रगति की कामना करता हूं."

शर्मा ने एक दिन पहले पोस्ट साझा की. तब से, इसे 32,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों का कहना है कि कि छात्र ने शायद कम वेतन की पेशकश के कारण ऑफर रिजेक्ट कर दिया. हालांकि कईयों ने हैरानी जताई कि YouTuber एक IIT छात्र को वीडियो-एडिटर के रोल के लिए आखिर क्यों चुना.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: