विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

लड़कियों को रिझाने के लिए आईआईटी छात्रों ने किया ऐसा डांस, वीडियो हो गया वायरल

लड़कियों को रिझाने के लिए आईआईटी छात्रों ने किया ऐसा डांस, वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली: वैलेन्टाइन्स डे बीत चुका है, और हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर में लड़कियों को रिझाने के लिए लड़कों को बहुत-सी तरकीबें अपनाते देखा गया, लेकिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), रुड़की के इन विद्यार्थियों का तरीका इतना अनूठा, दिलचस्प और मनमोहक रहा कि इनका यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया...

वैलेन्टाइन्स डे से सिर्फ एक दिन पहले देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों में शुमार किए जाने वाले इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने अपने डांस का एक बेहद खूबसूरत वीडियो अपलोड किया, जिसमें वे एड शीरान के 'शेप ऑफ यू' पर नाच रहे हैं... सिर्फ तीन दिन के भीतर ही इस वीडियो को यूट्यूब पर लगभग 6.5 लाख बार देखा जा चुका है, जिसमें चार लड़के अपने ख्वाबों में बसी लड़कियों को रिझाने के लिए नाच रहे हैं...

वीडियो के साथ लिखी कैप्शन के मुताबिक इस वीडियो को बनाने का उद्देश्य यही था - अकेले न बिताना पड़े वैलेन्टाइन्स डे...

आईआईटी, रुड़की के डांस एंड कोरियोग्राफी सेक्शन द्वारा सिनेसेक के सहयोग से तैयार किए गए वीडियो में मीत सपारिया, सत्यब्रत पांडा, संभव जैन तथा देवर्श तिवारी नाचकर प्रिया अजानिया और अपूर्वा जाटन को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं...

इस बेहद मनभावन वीडियो की कोरियोग्राफी मीत सपारिया ने की है, जबकि इसके निर्देशक हैं अंकुश राउत, और इसकी एडिटिंग भी कमाल की है... कहा जा रहा है कि इस वीडियो से भले ही आईआईटी के सिर पर लगा पुरुष-प्रधान होने का 'धब्बा' न हट पाए, लेकिन 'बेहद पढ़ाकू' कहे जाने वाले आईआईटी विद्यार्थियों का एक अलग रूप इसमें ज़रूर दिखाई दे रहा है...

इस वीडियो पर किए गए कमेंट भी आईआईटी विद्यार्थियों की आमतौर पर ऐसी गतिविधियों के लिए होने वाली आलोचना से परे हैं, और ज़्यादातर में इन विद्यार्थियों का समर्थन किया गया है, और इनकी तारीफों के पुल बांधे गए हैं... एक कमेंट में वीडियो को वास्तविक वीडियो से बेहतर बताया गया है, जबकि एक अन्य में कोरियोग्राफी तथा एडिटिंग की जमकर तारीफ की गई है... बहुत-से कमेंट आईआईटी के ही पुराने विद्यार्थियों की ओर से आए हैं, जिनमें सिनेमाटोग्राफी और कॉन्सेप्ट की तारीफ की गई है...

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सभी ने इस वीडियो की तारीफ ही की हो... बेशक, कुछ कमेंट आलोचनात्मक भी हैं, जिनमें आईआईटी में लड़कों की तुलना में लड़कियों की कम संख्या को लेकर मज़ाक उड़ाया गया है, और इस बात पर हैरानी जताई गई है कि आईआईटी के 'पढ़ाकू बोर' इतना अच्छा नाच कैसे सकते हैं...

अब आप भी देखिए, आईआईटी, रुड़की के इन विद्यार्थियों का यह सुंदर डांस...



और हां, इस समाचार के नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें बताना मत भूलिएगा कि आप इन लड़कों के डांस के बारे में क्या सोचते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी रुड़की, वैलेन्टाइन्स डे, वैलेंटाइन डे, आईआईटी डांस वीडियो, यूट्यूब वीडियो, वायरल वीडियो, IIT Roorkee, Valentine's Day, IIT Dance Video, Viral Video