विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

अगर आप वज़न घटाना चाहते हैं, तो अपनाइए यह बिल्कुल अनूठा तरीका...

अगर आप वज़न घटाना चाहते हैं, तो अपनाइए यह बिल्कुल अनूठा तरीका...
नई दिल्ली: सारी दुनिया की तरह हिन्दुस्तान में भी ऐसे बहुत-से लोग हैं, जो अपने बढ़े हुए वज़न, या साफ शब्दों में कहें, तो मोटापे से परेशान हैं, और उनमें से ज़्यादातर किसी न किसी तरह से ऐसा कोई उपाय ढूंढते रहते हैं, जिससे वे अपना वज़न घटा सकें... सो, ऐसे सभी लोगों के लिए चीन का रहने वाला यह शख्स आदर्श बन सकता है, क्योंकि न सिर्फ मोटापा घटाने को लेकर इसकी प्रतिबद्धता कमाल की है, बल्कि इसका तरीका भी कतई अनूठा और हैरान कर देने वाला है...

CCTVNews के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 21 जून को की गई एक पोस्ट में कॉन्ग यान (Cong Yan) की कहानी पोस्ट की गई है, जिसमें बताया गया है कि वह पिछले चार साल से रोज़ाना सीमेंट कंक्रीट का 40 किलोग्राम का टुकड़ा अपने सिर पर टिकाकर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक संतुलन बनाए चलता है... दरअसल, चार साल पहले कॉन्ग का वज़न 115 किलोग्राम हुआ करता था, और उसका दावा है कि इस अनूठे तरीके से उसने एक ही साल में 30 किलोग्राम वज़न कम करने में कामयाबी हासिल की...

उत्तर-पूर्वी चीन के जिलिन शहर की सड़कों पर रोज़ाना सिर पर सीमेंट का ब्लॉक रखे चलते देखे जाने वाले कॉन्ग के मुताबिक, जब उसका मोटापा उसके स्वास्थ्य के लिए दिक्कतें पैदा करने लगा था, तब उसने कसरत का यह नया और अनूठा तरीका अपनाया था... शुरुआत में वह अपने सिर पर 15 किलोग्राम वज़न का ब्लॉक रखा करता था, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर वह 40 किलोग्राम तक ले आया है...

आज कॉन्ग के शरीर को देखकर लगता है कि उसका तरीका भले ही अलग है, परंपरागत नहीं है, लेकिन शर्तिया कामयाब हुआ है... सो, आप भी देखिए कॉन्ग की ये तस्वीरें, और तय कीजिए, क्या आप भी ऐसा ही कुछ करना चाहेंगे...
 
 
 
 
 
 
 
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉन्ग यान, मोटापे से परेशान, सीमेंट ब्लॉक, वजन घटाना, फेसबुक पोस्ट, Cong Yan, Weight Loss, Cement Block, Facebook