आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. वायरल पोस्ट से हमें हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो मन को लुभाने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको प्रकृति से प्यार हो जाएगा.
वीडियो देखें
Just feel it.❤️ pic.twitter.com/idiF7gMyWh
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 17, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग पानी में बोट की सवारी कर रहे हैं. उनके ठीक बगल में कई पक्षी झूंड बनाकर एक कतार में उड़ रहे हैं. देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये वायुसैनिक की तरह बोट में मौजूद लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं. सबसे प्यारा पल तो तब होता है जब एक शख्स एक चिड़िया को पुचकारने के लिए अपना हाथ बढ़ाता है तभी सबसे आगे वाला चिड़िया आगे आ जाता है. हवा में उड़ते हुए उसे प्यार मिलता है. इस दृश्य को देखने के बाद हॉलीवुड की एडिडेट मूवी भी फिकी पड़ जाती है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को @AwanishSharan
ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 36 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो को 5 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आए हैं. एक यूज़र ने लिखा है- विश्वास करना मुश्किल हो रहा है, मगर सच है. दूसरे यूज़र ने कमेंट किया है- ये अद्भुत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं