विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2023

पॉडकास्ट के दौरान कैमरे में दिखा बड़ा सा सांप, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

यह घटना तब सामने आई जब रेगेन फार्मर्स म्यूचुअल को रिप्रेजेंट कर रहे एंड्रयू वार्ड ने सिडनी स्थित कंसल्टेंसी, द स्ट्रैटेजी ग्रुप के पॉडकास्ट ‘फ्रेश पर्सपेक्टिव्स’ के लिए इंटरव्यू में हिस्सा लिया.

पॉडकास्ट के दौरान कैमरे में दिखा बड़ा सा सांप, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ऑनलाइन पॉडकास्ट में हिस्सा ले रहा था शख्स, कैमरे में कैद हुई सांप की एंट्री

एक ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्ट (Australian podcast) के दौरान एक बेहद चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई. ऑन-कैमरा चर्चा के बीच में एक विशालकाय सांप (huge snak) नजर आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह घटना तब सामने आई जब रेगेन फार्मर्स म्यूचुअल (Regen Farmers Mutual) को रिप्रेजेंट कर रहे एंड्रयू वार्ड (Andrew Ward) ने सिडनी स्थित कंसल्टेंसी (Sydney-based consultancy), द स्ट्रैटेजी ग्रुप (The Strategy Group) के पॉडकास्ट ‘फ्रेश पर्सपेक्टिव्स' के लिए इंटरव्यू (interview) में हिस्सा लिया.

जब एंड्रयू वार्ड होस्ट से बातचीत कर रहे थे, तब अचानक उनके पीछे छत से एक गहरे काले रंग का विशालकाय सांप नजर आया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, एंड्रयू वार्ड पॉडकास्ट के दौरान चर्चा कर रहे हैं और पीछे सांप छत से लटक रहा है.

सांप को देखकर दोनों मेजबान भी चिल्ला उठे, तुम्हारे पीछे एक सांप है. को-होस्ट एलिसिया वुल्फ ने हांफते हुए कहा, हे भगवान. इस बीच, एंड्रयू वार्ड सांप को देखने के लिए रुके लेकिन शांत भाव बनाए रखा. उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक कालीन अजगर यानी कारपेट पायथन है.

यहां देखें वीडियो

ऐसे होते हैं कारपेट पायथन

ऑस्ट्रेलिया के इन हिस्सों में अक्सर देखे जाने वाले कालीन अजगर की संभावित लंबाई 9 फीट से अधिक होती है. इन गैर विषैले सांपों को आमतौर पर पालतू जानवर के रूप में रखा जाता है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार की वेबसाइट के अनुसार, कालीन अजगर रात्रिचर होते हैं, तीन मीटर तक लंबे होते हैं और उनका वजन 5 किलोग्राम तक हो सकता है. उनके ऊपर अलग-अलग रंग देखे जाते हैं. काले से गहरे भूरे रंग के धब्बे से लेकर सुनहरे रंग तक शामिल हैं. उनके पैटर्न अक्सर उन्हें अपने निवास स्थान में छिपे रहने में मदद करते हैं. डाइट कार्पेट पायथन कंस्ट्रिक्टर होते हैं, यानी वे अपने शिकार को दम घोंटकर मार देते हैं. उनके आहार में मुख्य रूप से चमगादड़, पक्षी और छिपकलियां शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com