
जीवन में कोई भी ऐसी चीज नहीं है, जो बिना मेहनत के बिना मिल जाए और अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहते हैं, तो मेहनत के साथ-साथ आपके इरादे और नियत भी नेक होने चाहिए. जब भी हम जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं और उसके लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, तो ऐसा समय कई बार देखने को मिलता है, जब निराशा हाथ लगती है और ऐसा लगता है, जैसे अब कुछ हो नहीं पाएगा, लेकिन कहते हैं, जो व्यक्ति पूरी शिद्दत के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में लगा रहता है, तो जरूरत पड़ने पर कुदरत भी उस व्यक्ति का पूरा साथ देती है.
इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शाया गया है कि कैसे मुसीबत के समय कुदरत सहारा देने के लिए हमेशा तैयार रहती है. दरअसल, इस पोस्ट में लिखा है, जब कोई सहारा नहीं होता तब, कुदरत सहारा बन जाती है. बस इरादे और नीयत नेक होनी चाहिए.
वहीं इस पोस्ट में एक पेड़ दिखाया गया है, जिसकी एक टहनी गिरने वाली होती है, लेकिन एक दूसरी टहनी उसे पकड़ नजर आती है, जो हाथ की तरह दिखाई दे रही है. साथ ही हाथ पर सिंदूर लगा हुआ है. पोस्ट को देखने लग रहा है, जैसे टहनी नीचे गिरने ही वाली थी, तभी दूसरी टहनी से उसे पकड़ लिया.
कहीं न कहीं ये पोस्ट हम सभी के निजी जीवन से ताल्लुक रखता है, जब किसी आम व्यक्ति के जीवन में अप एंड डाउन आते हैं, तो उस समय हर किसी को एक ऐसे शख्स की जरूरत होती है, जो अपना हाथ आगे बढ़ाकर उसे थाम लें, जैसा पोस्ट में दिखाया गया है. हालांकि, पोस्ट को देखने से एक बात और समझ में आती है कि, अगर आप बुरी से बुरी स्थिति में भी है, तो कभी घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि कुदरत किसी ने किसी रूप में आकर आपका सहारा जरूर बनेगी. ऐसे में मुसीबत के समय कुदरत पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकि वह आपको सही रास्ता जरूर दिखाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट को 1 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोगों ने अपने रिएक्शन में भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही पवित्र पेड़ है, जिसकी पूजा की जाती है, एक यूजर ने लिखा, 'ये पेड़ हमें काफी कुछ सिखाता है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'लोग कहते हैं, कि भगवान हाथ नहीं पकड़ते, ये देखों'. यकीनन जब आप इस पेड़ को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं