Pattern recognition test: : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कई बार तो हमें ऑप्टिकल इमेज देखने को मिल जाती हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं और थोड़ा कन्फ्यूज़ हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लोगों को हैरान कर रही है. दरअसल, ये भी एक तरह से ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक ड्राइंग में कई अंक छिपे हुए हैं. अगर आपकी नज़रें हैं तेज़ तो तस्वीर में छिपे अंक के बारे में बताइए.
तस्वीर देखें
Pattern recognition test:
— Steve Burns (@SJosephBurns) January 18, 2023
What numbers do you see? pic.twitter.com/Ozgr8aWuwZ
इस तस्वीर को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि ये कितना कंफ्यूज कर देने वाली है. हालांकि, ध्यान से देखने पर आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे. सोशल मीडिया पर लोग इस सवाल का जवाब दे रहे हैं. कई लोग थोड़ा हैरान हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग सही जवाब दे रहे हैं.
20 सेकंड में जवाब दें
ऐसा नहीं है कि आप इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं. बिल्कुल दे सकते हैं, बस आपको थोड़ी कोशिश करनी होगी. सबसे पहले ड्राइंग बने अंक को पहचानना होगा, फिर अंकों को ध्यान से देखना होगा. अगर आपको जवाब मिल जाए तो 20 सेकंड के अंदर कमेंट कर बता दें.
इस Pattern recognition test को @SJosephBurns नाम के यूज़र ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. लोगों को ये बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. लोग इस टेस्ट को एक चैलेंज के तौर पर ले रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं