सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाली या फिर दिमाग को थका देने वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कई बार तो कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं, जो देखने में तो बेहद ही सरल होती हैं, लेकिन जब हम उन पर ध्यान देते हैं तो हमारा सिर चकरा जाता है. जैसे कि सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही इस तस्वीर को ही देख लीजिए. जो देखने में एक साधारण सी तस्वीर लग रही है, लेकिन इस पर जब आप गौर करेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा.
दरअसल, इस फोटो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में एक सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि बताइए इस तस्वीर में आपको कितने हाथी नजर आ रहे हैं. बस फिर क्या था बिना देरी किए यूजर्स ने इस सवाल का जवाब देना शुरु कर दिया.
देखें Photo:
How many elephants are in the picture?
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 19, 2022
Credit:Wildlense Eco foundation pic.twitter.com/viUGya91uX
फोटो देखते ही सभी को यही लग रहा है कि ये सवाल बेहद आसान है और तस्वीर में 4 हाथी साफ नजर आ रहे हैं. लेकिन अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो ये जवाब बिल्कुल गलत है, क्योंकि फोटो शेयर करने वाले सुसांत नंदा ने खुद अपने दूसरे ट्वीट में इस सवाल का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि तस्वीर में 7 हाथी हैं. आप भी हो गए न हैरान, तो आप भी इस फोटो को एकबार जरूर ध्यान से देखें क्योंकि आपको भी तभी पता चलेगा कि तस्वीर में 7 हाथी कहां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं