विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

अंडे खाने के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, बाहर खाने से पहले सौ बार सोचेंगे

अगर आप भी अंडा खाने के शौकीन हैं तो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसे देखकर यूजर्स दंग हैं.

अंडे खाने के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, बाहर खाने से पहले सौ बार सोचेंगे
प्रतिकात्मक फोटो.

Scrambled Eggs Video: अक्सर लोग बाहर ट्रैवल करते समय या फिर होटल और रेस्टोरेंट में खाने में ज्यादातर अंडा खाना पसंद करते हैं, जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद भी है. यही नहीं कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो अंडे के इस कदर दीवाने है कि इससे जुड़ी हर डिशेज को ट्राई करना चाहते हैं. खासौतर पर यूथ मसल्स बनाने के लिए, तो कुछ स्वाद की दीवानगी के चलते इसे खाना पसंद करते हैं, जो बनाने में भी आसान है और टेस्ट में भी बेस्ट है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो तो देखना बनता है.

अक्सर होटल या रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने का स्वाद इतना कमाल का होता है कि, लोग अपनी ऊंगलियां तक चाटते रह जाते हैं. वहीं कुछ जगह का स्वादिष्ट खाना तो घर की याद दिला देता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि, आपकी थाली में परोसा गया हर खाना फ्रेश ही हो. कहा जाता है कि, कई जगह मुनाफे के चक्कर में कस्टमर्स को बासा खाना बढ़िया से तड़का लगाकर मस्त तरीके से परोस दिया जाता है, जिससे इस बात का पता ही नहीं लगता कि, खाना ताजा है या फिर बासा. हाल ही में टिकटॉक पर एक इंफ्लुएंसर ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर कुछ खुलासा किया है, जो वाकई चौंका देने वाला है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अगर आपने होटल के अंदर परोसे जाने वाले अंडे से बनी डिशेज को खा लिया, तो यकिनन आपका बीमार पड़ना तय है. वीडियो में कुछ इसी बात का खुलासा किया गया है. यह हैरान कर देने वाला मामला ब्रिटेन का बताया जा रहा है.

डेली मेल के मुताबिक, हाल ही में ट्रेसी ला केयेन ने टिक-टॉक पर एक वीडियो शेयर कर पब्लिक को आगाह किया है कि, अगर आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं और खाने के समय अंडा खाना पसंद करते हैं तो इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कुक सबसे पहले एक प्लास्टिक बैग में से अंडे को निकालता है और फिर उसमें चाकू मारकर उसे अच्छी तरह फ्राई कर लेता है. आगे वह अंडे को माइक्रोवेव में रखकर गर्म करता है और फिर खाने के लिए परोस देता है, जिसे देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि, यह ताजा है या बासा. वीडियो में केयेन ने आगे बताया कि, यह वीडियो उस समय का है जब वह ब्रिटेन के एक होटल में काम किया करती थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com