
शादियों का सीजन है, ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी दूल्हे का तो कभी दुल्हन का और कभी दूल्हे के दौस्तों का मजेदार वीडियो अक्सर देखने को मिलता रहता है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो न तो दूल्हे का है न दुल्हन का और न ही दूल्हे के दोस्तों का. बल्कि ये मजेदार वीडियो दूल्हे की घोड़ी का है. वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा है, तभी किसी ने वहीं पास में पटाखा फोड़ दिया जिससे घोड़ी भड़क उठी और दूल्हे को ही लेकर भाग गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और देखने में काफी मजेदार भी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शादी का ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा घोड़ा पर बैठा है और वहां आसपास काफी लोग भी है और शादी की रस्म चल रही है. तभी वहां किसी बच्चे ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे घोड़ी भड़क जाती है और गुस्से में दूल्हे को ही वहां से लेकर काफी रफ्तार में भाग जाती है. वहां खड़े सभी लोग ये देखते ही रह जाते हैं.
देखें Video:
वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वैसे तो दुल्हन भागती है, यहां तो घोड़ी ही भाग गई. दूसरे ने लिखा- घोड़ी ने दूल्हे को सेकेंड चांस दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं