भारत विविधताओं भरा देश है. यहां सभी धर्म और जात के लोग मिल जुलकर सदियों से साथ रहते आए हैं. धार्मिक सौहार्दता को बढ़ाने के लिए लोग एक दूसरे का साथ देते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ख़बर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज़रा हटके है. बिहार में एक ऐसा गांव है, जहां कोई मुस्लिम नहीं रहते हैं. इस गांव में सिर्फ़ हिन्दू संप्रदाय के ही लोग रहते हैं. ऐसे में इस गांव में एक मस्जिद भी जिसका ध्यान हिन्दू समुदाय के लोग ही रखते हैं. रोज़ यहां साफ़-सफाई होती है. 5 वक़्त का नमाज़ पढ़ा जाता है. ये हिन्दुस्तान की असली कहानी है. ऐसी कहानी हमें आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
इस गांव का नाम माड़ी है. यह बिहार के नालंदा जिले में स्थित है. यहां जो मस्जिद स्थित है, उसका रख-रखाव, रंगाई-पुताई का जिम्मा हिंदू समुदाय के लोगों ने लिया है. यह गांव हिन्दुस्तान की पहचान है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, यहां के लोग बताते हैं कि पहले यहां मुस्लिम भी रहते थे, मगर उनका पलायन हो गया. मुस्लिम समुदाय के रहने के कारण यहां मस्जिद भी थी, जिसका रख रखाव यहां रह रहे लोग करते हैं.
वीडियो देखें-बिहार में फेरी वाले का बेटा बना IAS ऑफिसर, सिविल सेवा परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल की
यहां के ग्रामीण बताते हैं कि "हमें आजान तो नहीं आती है, मगर हम पेन ड्राइव की मदद से अजान की रस्म अदा करते हैं. यह मस्जिद हमारे आस्था से जुड़ी हुई है. मस्जिद में नियम के मुताबिक सुबह और शाम सफाई की जाती है, जिसका दायित्व यहीं के लोग निभाते हैं. गांव में कभी भी किसी परिवार के घर अशुभ होता है तब वह परिवार मजार की ओर ही दुआ मांगने पहुंचता है."
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां हर शुभ कार्यों में मस्जिद जाने का रिवाज़ है. शादी विवाह के दौरान यहां माथा टेकने सभी लोग जाते हैं. मस्जिद की रखरखाव के लिए लोग चंदा इकट्ठा करते हैं. यह कहानी है बदलते भारत की. ऐसी कहानी हमारे लिए प्रेरणादयक है. इस गांव से पूरा देश सीख सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं