विज्ञापन

आंखों में आंसू ला देगा किसान का ये VIDEO, बुजुर्ग दंपत्ती की मेहनत देख पसीज गया लोगों का दिल

Emotional Farmer Video: वीडियो में एक 75 साल के किसान दंपत्ति को खेत में बैलों की जगह खुद को हल जोतते दिखाया गया है. यह लम्हा न सिर्फ दिल दुखाने वाला है, बल्कि किसी भी शिक्षित आदमी की सोच को अंदर तक झकझोर सकता है.

आंखों में आंसू ला देगा किसान का ये VIDEO, बुजुर्ग दंपत्ती की मेहनत देख पसीज गया लोगों का दिल

Latur Maharashtra Farmer Couple Plow The Field Themselves: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. इस वायरल क्लिप में 75 साल का एक बुजुर्ग किसान अपनी पत्नी के साथ बैल की तरह खुद को हल में जोतकर खेत की जुताई करता नजर आ रहा है. यह वीडियो न सिर्फ गांवों में फैली गरीबी की भयावह स्थिति को उजागर करता है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि क्या वास्तव में हम 'विकसित भारत' की ओर बढ़ रहे हैं?

बैल नहीं था तो गरीब किसान ने पत्नी के साथ मिल खुद जोता खेत (Latur farmer viral video)

यह दर्दनाक दृश्य लातूर जिले के एक गांव का है. जहां बुजुर्ग किसान अंबादास पवार और उनकी पत्नी मुक्ताबाई पिछले दो सालों से खेतों की बुआई खुद से कर रहे हैं. उनके पास बैल या ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे में यह दंपत्ति मजबूरी में खुद ही बैल बनकर खेत जोतते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंबादास पवार कंधे पर हल का पट्टा लटकाए हुए आगे चल रहे हैं और उनकी पत्नी खेत के पीछे से हल चला रही हैं.

VIDEO देखने के लिए यहां क्ल्कि करें

लातूर से आई दिल तोड़ने वाली तस्वीर (Khet Me Hal Jot Rahe Kisaan Ka Video)

करीब 24 सेकंड के इस वीडियो ने लाखों लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है, जहां लोगों ने इस पर भावुक और गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर आधुनिकता का फायदा गरीब तक नहीं पहुंचा, तो विकास किसका हो रहा है? वहीं कई लोगों ने सरकार और सिस्टम को आड़े हाथों लिया है. कमेंट्स में कई यूजर्स ने इसे भारत की असल तस्वीर बताया है. विश्वगुरु बनने के दावे तब खोखले लगते हैं, जब देश का अन्नदाता इस हाल में दिखे. एक यूजर ने कहा, कुछ यूजर्स ने प्रशासन से इस बुजुर्ग दंपत्ति की मदद की मांग भी की है. यह वीडियो भले ही कुछ सेकंड का हो, लेकिन यह भारत के उस हिस्से की कहानी बयां करता है जो अब भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com