Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें कुछ चीज़ें मौजूद हैं. वैसे कई लोगों को इसके बारे में जानकारी है. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग इसे बड़ी चाव से खाते हैं. इसका प्रयोग लिट्टी चोखा में भी होता है. इसका शर्बत भी बनता है, जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. इसमें प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर की उपलब्धता होता है. अगर आप समझ गए हैं तो इसका नाम बताएं.
देखें तस्वीर
सतुआ खाई लोगिन देह एकदम लोहा लेखा मज़बूत बनल रही। आपलोग अभी भी खाते है या भूल गए? pic.twitter.com/e6IKANMP5M
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) April 13, 2023
तस्वीर को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि इसका नाम क्या है. इसे सत्तु कहा जाता है. बिहार, यूपी, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में ये प्रसिद्ध है. इसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. शर्बत के रूप में प्रयोग करते हैं. लिट्टी में भरकर आनंद लेते हैं. गांव-देहात में लोग सत्तु को आटा की तरह गूंथ कर हरी मिर्ची और प्याज के साथ खाते हैं. यह शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है. इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ही ज़्यादा होती है. गर्मी के दिनों में लोग इसका बहुत ही ज़्यादा प्रयोग करते हैं.
सोशल मीडिया पर इसे @ChapraZila नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस पर कई यूज़र्स ने कमेंट भी किए हैं.
इसे सत्तु कहते हैं
आज भी खाते हैं, और गर्मियों में इसका सरबत पेट को जितना राहत देता है!!
— अनुराग (@iamrampathak) April 13, 2023
इसके सामने सब फेल है। 😌
सत्तुआ वाला लड्डू कहते हैं
हम तो सत्तू वाला लड्डू खाते हैं
— Pooja Hindustani 🇮🇳🚩 (@hindustaniji109) April 13, 2023
ये भी देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं