कोरोना की वैक्सीन अभी तक न आने से गुस्साए हरभजन सिंह, बोले- 'बाकी अटरम-सटरम बाजार में आ गए...'

लोग मान रहे थे कि साल के आखिर तक कोरोना की वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) आ जाएगी. लेकिन अभी तक वैक्सीन नहीं आई है. जिससे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) गुस्सा गए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram) पर रिएक्शन दिया है.

कोरोना की वैक्सीन अभी तक न आने से गुस्साए हरभजन सिंह, बोले- 'बाकी अटरम-सटरम बाजार में आ गए...'

कोरोना की वैक्सीन अभी तक न आने से गुस्साए हरभजन सिंह, दिया ऐसा Reaction

कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां फिर लॉकडाउन लगाया गया है. मंगलवार को राजधानी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी (Delhi Covid-19 cases spike) के साथ 6,725 मामले सामने आए थे, इसके बाद दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका और मजबूत हो गई है. लोग मान रहे थे कि साल के आखिर तक कोरोना की वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) तैयार हो जाएगी. लेकिन अभी तक वैक्सीन नहीं आई है. जिससे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) गुस्सा गए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram) पर अपना रिएक्शन दिया है.

हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कोरोना की वैक्सीन ही नहीं बन पाई है बस... बाकी कोरोना से 99.9 प्रतिशत लड़ने वाले पेंट, डिस्टेम्पर, फ्लोर क्लीनर, टॉयलेट क्लीनर, सोयाबीन का तेल, मैदा, बेसन, अटरम, सटरम सब बाजार में आ गए हैं.'

19o69hlg

(कोरोना की वैक्सीन अभी तक न आने से गुस्साए हरभजन सिंह)

अब COVID-19 से हर रोज ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है. देश में कोरोना का आंकड़ा 83 लाख पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 83,64,086 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं.

इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 77,11,809 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,24,315 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है. यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस समय देश में 5,27,962 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.02 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.15 फीसदी है. डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है. 4 नवंबर को 12,09,425 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 11,42,08,384 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.