Hand Pump Spewing Fire In Chhatarpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक अनोखा और अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोग अचरच में हैं. दरअसल, हाल ही में छतरपुर जिले (Chhatarpur district) की बक्स्वाहा (Bakswaha) तहसील से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव (Kachhar village) से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. वायरल हो रहा यह वीडियो एक हैंडपंप (Visuals of the hand pump) का है, जो एक साथ आग और पानी उगल रहा है. वहीं, प्रशासन के अधिकारियों ने भी सूचना मिलते ही मौके पर जाकर जांच की.
यहां देखें वीडियो
Hand pump spewing fire and water in Kachhar village, Buxwaha,Villagers have informed the concerned officials.Local administration is sending a team to spot @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/CWKK2Gz2lE
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 25, 2022
दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में लगे हैंडपंप से आग की लपटें उठ रही हैं, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में हैंडपंप से पानी और आग दोनों को एक साथ बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जैसे-जैसे लोगों को इस बारे में जानकारी मिलती गई. मौके पर भीड़ लग गई, जिसके बाद लोगों ने तुरंत मोबाइल निकालकर इस नजारे को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बक्स्वाहा के कछार गांव में एक हैंडपंप से आग और पानी निकल रहा है. ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है.' इस वीडियो को लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग हैरानी बयां कर रहे हैं, तो कुछ इस पर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
* ""इंसान की तरह दुकान से बाहर निकलती गाय का अंदाज देख लोगों के उड़े होश, देखें VIDEO
* 'Video:'मौत के कुछ घंटों बाद ताबूत में बंद बच्ची फिर से हुई जिंदा, डॉक्टर्स ने मान लिया था डेड
* "क्या आप पहचान सकते हैं क्या है यह ? IFS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पूछा सवाल
देखें वीडियो- बेटे अरहान के साथ एयरपोर्ट पर मलाइका अरोड़ा, एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं