सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. एक मुर्गों को शख्स के पीछे भागते देखा गया. शख्स भी डर के मारे भाग रहा था. उसे डर था कहीं मुर्गा उस पर अटैक न कर दे. मुर्गे को हमेशा से ही इंसानों से डरता देखा गया है. लेकिन यहां शख्स मुर्गे से इतनी बुरी तरह डर गया कि वो भागने लगा. मुर्गा भी उसे पकड़ने के लिए तेजी से भागता नजर आ रहा है.
पति-पत्नी ने शादी के बाद बनाई ऐसी बॉडी, देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आंखे...देखें Photos
इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने 9 अक्टूबर को शेयर किया गया है. जिसको काफी शेयर किया जा रहा है. अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 1 लाख से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन नजर आ रहा है कि सुबह का समय है और शख्स मॉर्निंग वॉक पर निकला था जहां मुर्गे से उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
पेट्रोल पंप पर गैस भराते समय कार चालक ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे आप
देखें VIDEO:
पति-पत्नी ने शादी के बाद बनाई ऐसी बॉडी, देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आंखे...देखें Photos
इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने 9 अक्टूबर को शेयर किया गया है. जिसको काफी शेयर किया जा रहा है. अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 1 लाख से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन नजर आ रहा है कि सुबह का समय है और शख्स मॉर्निंग वॉक पर निकला था जहां मुर्गे से उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
पेट्रोल पंप पर गैस भराते समय कार चालक ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे आप
देखें VIDEO:
We have a chicken at work and it loves attacking me when I let it out pic.twitter.com/IbhS0M1loY
— Boaz or Bozy (@BroazM) October 8, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं