विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2020

वडोदरा के हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मरीज को खाना और दवाई देने के लिए रखे गए हैं रोबोट... देखें तस्वीरें

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा स्थित सर सयाजीराव गायकवाड़ (एसएसजी) अस्पताल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल बात यह है कि इस हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए खास इंतजाम करते हुए हॉस्पिटल में दो रोबोट रखे गए हैं.

वडोदरा के हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मरीज को खाना और दवाई देने के  लिए रखे गए हैं रोबोट... देखें तस्वीरें
वडोदरा के हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मरीज को खाना देते हुए रोबोट

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा स्थित सर सयाजीराव गायकवाड़ (एसएसजी) अस्पताल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल बात यह है कि इस हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए खास इंतजाम करते हुए हॉस्पिटल में दो रोबोट रखे गए हैं. इन दो रोबोट को रखने के पीछे का कारण यह है कि अस्पताल के कर्मचारियों को संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके. आपको जानकर एक पल के लिए हैरानी हो सकती ह कि हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को दवा और खाना देने का काम यह रोबोट ही करती है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से हॉस्पिटल में रोबोट को काम करते हुए फोटो शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस फोटो पर लोग कमेंट करते हुए हॉस्पिटल की काफी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फोटो पर अब तक 300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बेहद शानदार है. वहीं एक यूजर ने लिखा यह सुविधा भारत के ज्यादातर हॉस्पिटलों में होनी चाहिए. 

इस फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से रोबोट हॉस्पिटल के अंदर मरीजों तक सुविधा पहुंचाता हुआ नजर आ रहा है.

o47qo0i

Sir Sayajirao Gaekwad Hospital
Photo Credit: ANI

हॉस्पिटल के गलियारों से लेकर वार्ड तक यह रोबोट आराम से घुसकर मरीजों तक सुविधा पहुंचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

118cjseo

Sir Sayajirao Gaekwad Hospital
Photo Credit: ANI

इस फोटो में मरीज के बेड तक पहुंचकर रोबोट दवाई देते हुए नजर आ रही है.

73f04518

Sir Sayajirao Gaekwad Hospital
Photo Credit: ANI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com