Bride Groom Funny Video: शादी की रस्मों के बीच अक्सर कुछ ऐसी चीजे देखने को मिल जाती हैं, जो आपकी सोच से भी परे हो, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में मंडप के नीचे बैठा दू्ल्हा, दूल्हन को छोड़ किसी और ही धुन में खोया नजर आ रहा है. वीडियो में दूल्हे 'राजा' की क्रिकेटिंग स्किल देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब चटकारे ले रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
शादी फंक्शन के बीच अक्सर घराती और बारातियों के बीच हंसी-मजाक का दौर चलता ही रहता है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में मजाक-मस्ती नहीं, बल्कि दूल्हे की क्रिकेटिंग स्किल देखने को मिल रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि, मंडप के नीचे पंडित जी मंत्र पढ़ते हुए दूल्हा-दूल्हन को शादी के बंधन में बांधने के लिए रस्मों को पूरा कराते नजर आ रहे हैं. इस दौरान घराती और बाराती भी दिखाई पड़ रहे हैं, इस दौरान सभी का फोकस दूल्हा और दूल्हन की शादी की रस्मों पर है, लेकिन इस बीच दूल्हे का ध्यान कहीं ओर ही बटा हुआ है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे दोस्तों में से कोई दूल्हे को फूल फेंक कर मारता है, जिसे दूल्हा बैट की तरह किसी से घुमाता हुआ छक्के और चौके लगाने की कोशिश करता नजर आता है. दूल्हे की इस खतरनाक बैटिंग देखकर हर कोई यही कह रहा है कि लगता है ये दूल्हा क्रिकेट लवर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं