
अक्सर लोग सोचते हैं कि जो व्यक्ति दुकान या छोटा-मोटा बिजनेस करता है, उसकी ज़िंदगी बड़ी आसान होती है. सुबह दुकान खोलो, शाम को बंद करो, बिना किसी तनाव के, लेकिन सच तो ये है कि छोटे व्यापारियों की मेहनत और जिम्मेदारियां कम नहीं होतीं. शादी-ब्याह, तीज-त्योहार तक में दुकानदार अपने काम को लेकर अलर्ट रहता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार अपनी ही शादी के तुरंत बाद भी बिजनेस मोड में नजर आता है.
दुकानदार दूल्हे को आया ग्राहक का फोन (dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call)
इंस्टाग्राम यूजर्स खुशबू और आश्रय अरोड़ा (imkhushboo__2.o and aashray__arora) की शादी हाल ही में हुई है. विदाई के बाद जब खुशबू पहली बार ससुराल पहुंचती हैं, तो उनका स्वागत बड़े पारंपरिक ढंग से होता है. घर में दूल्हा-दुल्हन की आरती हो रही होती है, तभी दूल्हे के पास एक फोन कॉल आता है. बता दें कि, आश्रय एक दुकान के मालिक हैं और यह कॉल एक ग्राहक का होता है. फोन उठाते ही दूल्हा बड़े ही आराम से कहता है कि, 'आज दुकान बंद है, कल खुलेगी.' फिर ग्राहक कुछ पूछता है तो दूल्हा कहता है कि, '180.' ये बातचीत सुनकर उनके घरवाले हंसने लगते हैं. यहां तक कि पास खड़ी नई नवेली दुल्हन खुशबू भी मुस्कुराने लगती हैं. बाद में परिवार का कोई सदस्य फोन अपने हाथ में ले लेता है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हुआ मजेदार वीडियो (Groom Trading During Wedding)
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और अब तक इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस वीडियो पर मौज लेते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने कहा, 'बिजनेस पहले, बाकी बाद में.' एक यूजर ने लिखा, 'लक्ष्मी का आगमन हो गया है, अब तो तरक्की तय है.' एक अन्य ने मजाक में लिखा, 'शुक्र मनाओ दूल्हा दुकान नहीं चला गया.'
ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं