
Groom Arrives in Batmobile: आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री काफी खास होती है. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. ऐसे ही अपनी शादी को खास बनाने के लिए एक देसी दूल्हे ने भी कुछ अलग किया है. इस दूल्हे ने घोड़े और विंटेज कार पर एंट्री न लेकर बारात के साथ बैटमोबाइल पर शानदार एंट्री की है और अपने इस कारनामे से शादी में आए मेहमानों और बैटमैन फैंस को हैरान कर दिया है.
बैटमोबाइल क्या है?
बैटमोबाइल डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरो बैटमैन द्वारा चलाई जाने वाली पॉपुलर हाई-टेक कार है. उन्नत गैजेट्स, हथियारों और कवच से लैस, यह उनके परिवहन के प्राथमिक साधन और अपराध-विरोधी मशीन, दोनों का काम करती है. इस बीच, फ्रेंड्स स्टूडियो द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए देसी दूल्हे के वायरल वीडियो में उसे पॉपुलर सुपरहीरो कार के ऊपर बैठे हुए दिखाया गया है, जो ट्रेडिशनल आउटफिट में कार्यक्रम स्थल की ओर जाते हुए खुशी से हाथ हिला रहा है.
देखें Video:
ढोल और नगाड़ों के साथ हुई एंट्री
ढोल और नगाड़ों के साथ उसकी एंट्री हुई, जबकि उसके दोस्त और फैमिली वाले गाड़ी के चारों ओर नाच रहे थे. सोशल मीडिया यूज़र्स, खासकर बैटमैन के फैंस, देसी दूल्हे की शानदार शादी की एंट्री को लेकर काफी उत्साहित थे. एक यूज़र ने कहा, "यह हर फैन की कल्पना सच हो रही है." एक ने इसे "अब तक की सबसे शानदार बारात" बताया.
यह भी पढ़ें: बाइक में हुई ऐसी टक्कर, फंसकर चकरी की तरह लगी घूमने, देखकर घूमा लोगों का सिर, बोले- सैयारा का साइड इफेक्ट है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं