विज्ञापन

स्कूली बच्चों ने क्लास में वायरल थाई सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video, आप भी हो जाएंगे फैन

मेलूर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल, थेरकामूर के एक टीचर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बच्चों को हिट थाई ट्रैक Anan Ta Pad Chaye पर गाते और नाचते हुए दिखाया गया है.

स्कूली बच्चों ने क्लास में वायरल थाई सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video, आप भी हो जाएंगे फैन
स्कूली बच्चों ने क्लास में वायरल थाई सॉन्ग पर किया डांस

School Kids Dance on Thai song: सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के टैलेंट के बहुत से प्यारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं या फिर हमें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होता है. तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के एक ग्रुप ने एक वायरल थाई गाने की शानदार परफॉर्मेंस से ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया है, जो तमिल से मिलता-जुलता है. उनके परफॉर्मेंस के वीडियो को 10 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. मेलूर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल, थेरकामूर के एक टीचर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बच्चों को हिट थाई ट्रैक Anan Ta Pad Chaye पर गाते और नाचते हुए दिखाया गया है.

इस प्यारे वीडियो में, लड़कियों का एक समूह और एक लड़का तमिल में गाना गाते हुए नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो सुनने में 'अन्ना पथिया आपता केथिया' जैसा लग रहा है, क्योंकि थाई गीत के बोल बिल्कुल एक जैसे लग रहे हैं. स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ मनमोहक उच्चारण के साथ शब्दों को गाया है.

देखें Video:

वायरल पल सिर्फ़ गाने के बारे में नहीं था. यह बच्चों की ईमानदारी और खुशी थी जो सबसे अलग थी. खास तौर पर छोटी शिवदर्शिनी, जो अनजाने में इस क्लासरूम वायरल वेव का चेहरा बन गई है. शिवदर्शिनी का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें छात्रों से खुद को पुष्ट करने के लिए कहा गया था. अन्य छात्रों के बीच, शिवदर्शिनी के वर्जन - "शिवदर्शिनी खुद पर विश्वास करती है" - ने इंटरनेट को खुश कर दिया.

सोशल मीडिया यूज़र्स इन मनमोहक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, "ये मिनियन जैसे दिखते हैं", जबकि दूसरे ने कहा, "ये वीडियो बहुत प्यारा है." और हम इस बात से पूरी तरह सहमत हैं. एक यूज़र ने कहा, "भगवान, कृपया मुझे मेरे स्कूल के दिनों में वापस ले जाएं." 

भारत में तमिल में सुनाई देने वाले गीतों के कारण 'Anan Ta Pad Chaye' ट्रेंड कर रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि मूल ट्रैक थाई कॉमेडियन-गायक नोई चेर्निम ने गाया है. बता दें कि ये वाक्यांश वास्तव में एक पारंपरिक थाई मंत्र का हिस्सा हैं, जिसे बाद में तब लोकप्रिय बनाया गया जब इंडोनेशियाई कलाकार निकेन सालिंड्री ने 2019 के आसपास अपने शो में इनका इस्तेमाल किया.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: