विज्ञापन

गूगल मैप्स से फिर हुई बड़ी गलती, ट्रैफिक में फंसी कार का बता दिया ऐसा लोकेशन, वायरल पोस्ट पर लोग बोले - क्या जानबूझकर ऐसा

बेंगलुरु में एक शख्स ने बताया है कि उसकी कार ट्रैफिक फंसी हुई थी और गूगल मैप ने उसे पार्किंग स्पॉट में बता दिया. इस शख्स ने खुद के साथ हुए इस पूरे वाकया को रेडिट पर शेयर किया है.

गूगल मैप्स से फिर हुई बड़ी गलती, ट्रैफिक में फंसी कार का बता दिया ऐसा लोकेशन, वायरल पोस्ट पर लोग बोले - क्या जानबूझकर ऐसा
गूगल मैप्स ने किया ऐसा कारनामा, जान हैरत में पड़े लोग

Google Map Mistake: शहर में जगह-जगह लगने वाले भारी जाम से बचने के लिए और अपनी मंजिल तक समय से पहुंचने के लिए ज्यादातर लोग गूगल मैप्स का सहारा लेते हैं. गूगल मैप्स लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है, लेकिन कई बार लोगों को इसकी वजह से भटकना भी पड़ जाता है. दरअसल, बेंगलुरु में एक शख्स ने बताया है कि उसकी कार ट्रैफिक फंसी हुई थी और गूगल मैप ने उसे पार्किंग स्पॉट में बता दिया. इस शख्स ने खुद के साथ हुए इस पूरे वाकया को रेडिट पर शेयर किया है. साथ ही इस शख्स ने गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें उसकी कार को गलत जगह इंगित किया गया है.

ट्रैफिक में फंसी कार ट्रैफिक में कैसे?  (Google Maps Traffic Parking Spot)

रेडिट यूजर @jollypiraterum ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, 'मैं डोमलुर फ्लाईओवर पर बहुत देर से फंसा हुआ था और गूगल को लगा कि मैंने वहां अपनी कार पार्क की है'. इस शख्स ने बेंगलुरु स्थित डोलमुर फ्लाईओवर और उसके आसपास की लोकेशन का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि गूगल मैप ने उसकी लोकेशन एक पार्किंग एरिया में बताई है. अब ट्रैफिक में फंसे इस शख्स के पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं.

गूगल मैप की 'गलती' पर लोगों के रिएक्शन (Google Maps Indicator Mistake)

गूगल मैप की इस गलती पर एक यूजर ने लिखा है, 'बेंगलुरु में एक और बड़ी लापरवाही'. एक यूजर ने पूछा, 'गूगल मैप्स ऐसे करता है?, क्या ये गलती से होता है या फिर आप लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं? इस पर पोस्ट करने वाले शख्स ने जवाब दिया, 'यह ऑटोमैटिक है और इस पोस्ट का पूरा एंगल यही है कि गूगल को भी लगता है कि मैं पार्किंग एरिया में हूं, भला मैं क्यों फ्लाईओवर पर अपनी कार पार्क करूंगा'.
 

I was stuck in traffic on Domlur flyover for so long today that Google Maps thinks I parked there
byu/jollypiraterum inbangalore

वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, 'बेंगलुरु में कई सड़कों पर पार्किंग प्लेस हैं'. एक और लिखता है, 'गूगल मैप यह निर्धारित नहीं करता है कि हम किस स्थान पर कितने समय तक रुके है या नहीं, यह तब होता है जब आपका ब्लूटूथ कार से डिस्कनेक्ट हो जाता है और आप ईंधन बचाने के लिए अपनी कार को बंद कर देते हैं तो गूगल मैप को लगता है कि आपने अपनी कार पार्क कर दी है, बेंगलुरु यातायात के लिए शुभकामनाएं'.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com