Girl Math And Boy Math Tiktok Trend Viral: क्या कभी कोई विषय भी गर्ल और बॉय यानी कि लड़की और लड़के के बीच बंट सकता है. वैसे तो इस सवाल का जवाब ना में ही होगा, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी संभव है. यहां एक ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है, जिसने मैथ्स यानी कि गणित को ही लड़के और लड़कियों में बांट दिया है और ये सब हुआ है, टिकटॉक पर एक मजेदार पोस्ट की बदौलत. ये भी मुमकिन है कि, पोस्ट करने वाली इन्फ्लुएंसर को ही ये अहसास न हो कि, उसका एक मजेदार सा पोस्ट सोशल मीडिया को गर्ल मैथ और बॉय मैथ में बांट कर नए ट्रेंड की शुरुआत कर देगा
कैसे हुई ट्रेंड की शुरुआत
पॉपुलर वेबसाइट Know Your Meme की खोज के मुताबिक, टिकटॉकर Samjamessssss ने एक मजेदार पोस्ट किया कि, कुछ महिलाओं के खरीदारी के लॉजिक अजीब होते हैं. पांच डॉलर से कम की चीज उन्हें फ्री लगती है और पचास डॉलर का सामान वापस देकर सौ डॉलर का सामान खरीदा उनके लिए सिर्फ पचास डॉलर खर्च करना ही होता है. इस हल्के फुल्के मिजाज के पोस्ट ने जमकर लोगों का ध्यान खींचा और अपने अपने अंदाज में लोग उस पर रिप्लाई देने लगे. एक यूजर ने लिखा कि, 'मेरा गर्ल मैथ ये कहता है कि, बर्थडे पर खर्च किया गया अमाउंट पैसों की बर्बादी नहीं होता है.'
यहां देखें पोस्ट
Girl Math
— Bernard ♟️ | Professional Dog (@BowTiedBernard) August 16, 2023
- Under $5? It's free
- Returned a $50 item? Made $50
- Returned $50 and spent $100 afterwards? Spent $50
- Will never spend $500 on Amazon but will spend $100 five times
Boy Math
- Buys enough TP in bulk to last two years? Saved $20
- 30% off sale? Buy a year's…
शुरू हुई गर्ल-बॉय की जंग
बहुत ही कम समय में ये कमेंट्स लड़के और लड़कियों के बीच में बंट गए. कुछ कमेंट्स ऐसे भी दिखे, जो गर्ल मैथ का मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन बॉय मैथ को जस्टिफाई कर रहे थे. एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'गर्ल मैथ पांच डॉलर से कम की चीज को फ्री मानता है. पचास डॉलर का सामान एक्सचेंज कर सौ डॉलर का सामान लेना सिर्फ पचास डॉलर खर्च करने के बराबर है, जबकि बॉय मैथ्स है कि दो साल के लिए बल्क में टीपी खरीद लें, ताकि बीस डॉलर बचा सकें या तीस परसेंट ऑफ की सेल साल भर का सामान खरीद कर तीस प्रतिशत बचा सकें.'
इसके जवाब में एक यूजर ने बॉय मैथ के हिमायती यूजर को करारा जवाब दिया. यूजर ने लिखा कि, 'बॉय मैथ ये है कि रेंट शेयर कर रही लड़की से उम्मीद करो की, वो घर का सारा काम कर दे और खुद पचास परसेंट ही रेंट दो. इस तरह गर्ल मैथ और बॉय मैथ के ट्रेंड में कुछ मजेदार पोस्ट दिख रहे हैं, तो कुछ लड़के और लड़की की जंग में बंट गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं