
Girl Dance On Pick Up Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें एक लड़की पिकअप वैन पर डांस करते हुए गिर जाती है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में चिंता का विषय बन गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लड़कियां पिकअप वैन पर डांस कर रही हैं. पीछे मौजूद लोग उनके डांस का आनंद ले रहे हैं. इसी दौरान, एक लड़की आगे बढ़ते हुए वैन के किनारे तक पहुंच जाती है और अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे वह नीचे गिर जाती है. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
दीदी तो सुबह सुबह पंछी बनकर उड़ गई,,,,,,,;!
— Nikky Choudhary (@saharawat00) May 14, 2025
बाद में पता नहीं क्या हुआ होगा दीदी का🤪😜 pic.twitter.com/wSY56kmOTA
लोगों ने ली मौज (girl falls from pickup)
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @saharawat00 नामक यूजर ने साझा किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, दीदी तो सुबह सुबह पंछी बनकर उड़ गई... बाद में पता नहीं क्या हुआ होगा दीदी का. वीडियो (Girl Dance Video) को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगली बार ये दीदी इस तरह का डांस करने से पहले सौ बार सोचेंगी. एक अन्य ने टिप्पणी की, पापा की परी जमीन पर गिरी.
लाइक फॉलोअर्स के लिए कुछ भी... (pickup dance accident)
इस घटना ने सोशल मीडिया पर स्टंट और रील्स के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि वायरल होने की चाह में लोग अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है. इस वीडियो (girl dancing on vehicle) ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान जोखिम में डालना उचित है? इस घटना के बाद, लोगों को सोशल मीडिया पर स्टंट करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं