Girl Car Accident Video: सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों पर रील का खुमार इस कदर हावी है कि, चंद लाइक्स, फॉलोवर्स और फेमस होने के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे रील बनाने के चक्कर में एक लड़की को खतरों से खेलना महंगा पड़ गया. वीडियो में ड्राइविंग सीट पर बैठी एक लड़की गाड़ी को बैक करती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, वो यकीनन रूह कंपा देने वाला है, कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें.
अपने रिस्क पर देखें वीडियो (Girl Driving Accident Viral Video)
कहा जा रहा है कि, लड़की को गाड़ी चलानी नहीं आती थी. बावजूद इसके वो गाड़ी चला रही थी. बताया जा रहा है कि, 23 साल की एक लड़की कार के साथ रील बनवा रही थी, तभी उससे गाड़ी में बैक गियर लगा और ब्रेक लगाने की जगह उसने एक्सीलेटर पर पैर रख दिया और गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में लड़की की मौत हो गई. पूरा मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
Viral | Ch. Sambhaji Nagar resident 23 year old Shweta Survase died driving a car for making reels on Dutt Dham Temple hillock on the way to Ellora caves. She is seen reversing the white Toyota Etios car despite not knowing driving, while her friend Shivraj Mule (25) recording… pic.twitter.com/MoB4ke9KBr
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) June 18, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'चौ. संभाजी नगर निवासी 23 वर्षीय श्वेता सुरवासे, एलोरा गुफा के रास्ते में पड़ने वाली दत्त धाम मंदिर की पहाड़ी पर रील बनाने के लिए कार चला रही थी, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई. ड्राइविंग नहीं आने के बाद भी वो सफेद टोयोटा इटियोस कार को रिवर्स करती नजर आ रही है, जबकि इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा उनका दोस्त शिवराज मुले (25) डरकर चिल्ला रहा है. घटना सोमवार दोपहर 2 बजे की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने ब्रेक की जगह शायद एक्सीलेटर दबा दिया, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई.'
लोगों ने कही ये बात (girl driving video)
महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 75 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'अभी क्या, देखना ये रील, यूट्यूब शॉर्ट्स सब जेनरेशन को खा जाएगा. कोई बाउंड्री नहीं है उनके लिए बस शूट करो अपलोड करो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ड्राइविंग कोई आसान काम नहीं है. ड्राइविंग सीट पर बैठकर हर पल चौंकन्ना रहना पड़ता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'रील को बैन कर दो, अगली जेनरेशन बरबाद हो रही है.'
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं