
Maharashtra Table Point Car Stunt Accident Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. महाराष्ट्र के सातारा जिले के पास स्थित गुजरवाडी गांव के टेबल पॉइंट पर एक युवक स्टंट करते समय अपनी कार समेत 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. घटना का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टंट का क्रेज बना हादसा (300 feet car fall)
यह खतरनाक हादसा कराड़ तालुका निवासी साहिल अनिल जाधव के साथ हुआ, जो फिलहाल गंभीर हालत में सह्याद्री अस्पताल में भर्ती हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साहिल और उसके दोस्त एक कार में बैठकर टेबल पॉइंट के समतल इलाके में स्टंट कर रहे थे, तभी कार का नियंत्रण बिगड़ा और वह सीधे गहरी खाई में गिर गई.
यहां देखें वीडियो
20 वर्षीय सुनील जाधव, सतारा के सदावाघपुर स्थित टेबल पॉइंट पर रीलों के लिए कार स्टंट कर रहे थे,
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) July 11, 2025
तभी उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।
सुनील की हालत गंभीर है, कि रीलबाजी में लोग क्या क्या कर रहे हैं। pic.twitter.com/0xUIprAw0Q
300 फीट नीचे जा गिरी कार (maharashtra car accident viral)
टेबल पॉइंट, जो अब फोटोशूट और उल्टा वॉटरफॉल देखने के लिए मशहूर हो चुका है, पर्यटकों का फेवरेट बन गया है, लेकिन इस जगह की हकीकत बहुत डरावनी है. यहां न तो कोई सुरक्षा रेलिंग है और न ही प्रशासन की तरफ से चेतावनी बोर्ड. पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और डर दोनों है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, जब तक प्रशासन जागेगा, तब तक कितनी जानें जाएंगी? वहीं दूसरे ने कहा, स्टंट का शौक जानलेवा बन सकता है, ये घटना सबक है.
घाटी में फंसी जिंदगी (table point stunt video)
यह हादसा न सिर्फ एक व्यक्ति की ज़िंदगी से जुड़ा है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और युवाओं की लापरवाह ट्रेंडिंग सोच का आईना भी है. जब सोशल मीडिया पर कुछ पल की पॉपुलैरिटी के लिए स्टंट किए जाते हैं, तो उसका अंजाम कभी-कभी ज़िंदगी की आखिरी सांस बन सकता है. जरूरत है टूरिस्ट स्पॉट्स पर सख्त निगरानी और सुरक्षा इंतजाम की. वरना ये खूबसूरत जगहें कब मौत का गड्ढा बन जाएं, कोई नहीं जानता.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं