विज्ञापन

हरियाणा में नाबालिग ने SUV से मचाया बवाल, बाइक पर चढ़ा दी कार, उठे पेरेंटिंग पर सवाल

Haryana viral video: इस चौंका देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे गली में कार लेकर घुसे कम उम्र के लड़के ने ड्राइविंग के दौरान अपना कंट्रोल खो दिया. यही नहीं लोगों के घरों के बाहर खड़ी 2-व्हीलर पर भी SUV चढ़ा दी.

हरियाणा में नाबालिग ने SUV से मचाया बवाल, बाइक पर चढ़ा दी कार, उठे पेरेंटिंग पर सवाल
बच्चों ने चलाई कार, मचाई तबाही, CCTV में कैद हुई घटना

Haryana Boy Driving SUV: सोशल मीडिया पर हरियाणा से आया एक चौंकाने वाला वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. यह वीडियो बताता है कि कैसे ज़रा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है. 16 जुलाई की सुबह, लगभग 8:15 बजे, हरियाणा की एक गली में हुंडई वेन्यू SUV लेकर दो नाबालिग लड़के घुसते हैं, लेकिन न तो उन्हें गाड़ी पर कंट्रोल है और न ही ड्राइविंग की समझ.

हरियाणा SUV एक्सीडेंट (Haryana kids car crash CCTV)

CCTV फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि लड़का गाड़ी को इधर-उधर झटका मारते हुए चला रहा है. गली में मौजूद लोग डर के मारे किनारे भागते हैं, क्योंकि गाड़ी की स्पीड और दिशा दोनों अनियंत्रित हैं. कुछ ही पलों में SUV सीधे खड़ी हुई दो बाइकों से टकरा जाती है और वहीं रुक जाती है. लगभग 47 सेकंड की यह वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही है. इस वीडियो को X (Twitter) पर शेयर किया गया है. लाखों व्यूज़ और सैकड़ों कमेंट्स के बीच एक बात कॉमन रही...Parents की लापरवाही.

यहां देखें वीडियो

क्या बोले यूजर्स? (Car accident CCTV video)

कमेंट सेक्शन में गुस्से का सैलाब है. एक यूजर ने लिखा, शुक्र है कोई घायल नहीं हुआ, वरना ये मस्ती बहुत भारी पड़ती. दूसरे ने पूछा, इन लड़कों को किसी ने रोका क्यों नहीं? और मां-बाप क्या कर रहे थे? एक और यूजर ने तीखा कमेंट किया, ऐसे माता-पिता को सज़ा मिलनी चाहिए, जो बच्चों को कार की चाबी थमा देते हैं. इस पूरी घटना ने पेरेंटिंग को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है. जब तक मां-बाप अपने बच्चों की हरकतों और पहुंच पर ध्यान नहीं देंगे, ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती रहेंगी. सवाल यही है: गाड़ी चलाने के लिए सिर्फ चाबी नहीं, समझ भी चाहिए. वरना गली की शांति एक सेकंड में तबाही में बदल सकती है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com