विज्ञापन

जिया हो बिहार के लाला... एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंची छात्रा, बंद हो गई एंट्री तो घुसने के लिए किया धांसू जुगाड़, वायरल हो गया Video

लड़की ने सेंटर के अंदर एंट्री करने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि हर कोई देखकर शॉक रह गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जिया हो बिहार के लाला... एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंची छात्रा, बंद हो गई एंट्री तो घुसने के लिए किया धांसू जुगाड़, वायरल हो गया Video
एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंची छात्रा, बंद हो गई एंट्री तो घुसने के लिए किया धांसू जुगाड़

जब भी हम कोई एग्जाम देने जा रहे होते हैं, तो काफी जल्दी में रहते हैं और घबराए हुए होते हैं. और अगर आपका एग्जाम सेंटर घर से बहुत दूर है तो समय पर पहुंचने के लिए काफी पहले से निकलना पड़ता है. ऐसे में कई बार परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंचता है या फिर अपना कोई जरूर सामान जैसे कि एडमिट कार्ड घर पर ही भूल आता है. हर किसी के जीवन में कभी न कभी ऐसा समय जरूर आया होगा जब वो एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंचा होगा या फिर अपना एडमिट कार्ड ले जाना भूल गया होगा. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ बिहार की एक छात्रा के साथ, जब वो देर से एग्जाम सेंटर पर पहुंची और वहां के एंट्री गेट बंद कर दिए गए. लेकिन लड़की ने सेंटर के अंदर एंट्री करने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि हर कोई देखकर शॉक रह गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बिहार में हुई एक परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया. कई छात्र परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे और परिणामस्वरूप उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया. कुछ ने अपना पक्ष रखा तो कुछ निराश होकर घर लौट गए. लेकिन, वायरल हो रहे इस वीडियो में कैद एक लड़की का जुगाड़ वायरल हो रहा है.

देखें Video:

लाखों लोगों द्वारा देखा गया और 12 लाख से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया गया यह वीडियो एक बंद परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर छात्रों की भीड़ को दिखाता है. अचानक, पीले सूट में एक लड़की भीड़ से निकलती है और ज़मीन पर लेट जाती है. फिर वह गेट और ज़मीन के बीच की जगह से सरकते हुए आगे बढ़ती है और आखिरकार इस तरीके से वो गेट के अंदर एंट्री करने में सफल हो जाती है.

इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह कौन सा कॉलेज है, भाई?" एक यूजर ने शेयर किया, "इसलिए मैं 7:30 बजे पहुंचा, इसलिए मुझे यह सब नहीं करना पड़ेगा." दूसरे ने कहा, "यहां तक ​​कि मेरे केंद्र पर भी, केवल कुछ छात्र ही परीक्षा दे सके." एक ने मज़े लेते हुए कहा, "बिहार शुरुआती लोगों के लिए नहीं है," जबकि दूसरे ने कहा, "यह बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है."

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: