
गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
पटना:
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का खबरों में बने रहना कुछ नई बात नहीं है। अपने विवादित बयानों से गिरिराज खुद को कभी मीडिया से दूर होने ही नहीं देते और अब उनके एक ट्वीट ने ट्विटर पर निगाह रखने वालों का ध्यान खींच लिया। वह ट्वीट जिसमें वह अपने एक फॉलोअर से पूछे रहे हैं कि नाश्ता किया या नहीं??
पूरा मामला यह है कि शुक्रवार की सुबह ट्विटर पर अज़ीमुर रहमान नाम के एक फॉलोअर ने गिरिराज से पूछा कि 'सर आज से कुछ साल पहले तो आप लोग एफडीआई के विरोध में थे, अब क्या हो गया? जो इतना प्रचार प्रसार कर रहे हैं?'
इस पर गिरिराज ने फॉलोअर से पूछ लिया कि नाश्ता किया या नहीं?
रहमान को बात समझ नहीं आई लेकिन नेता ने उनके ट्वीट का जवाब दिया तो शायद उनका हौंसला और बढ़ गया। उन्होंने फिर पूछा - 'सर मैं एक बात समझना चाहता हूं। लगभग सभी राजनीतिक पार्टी के लिए जो आज सही नहीं है, वह कल कैसे सही हो जाता है।'
सवाल जायज़ था लेकिन एक बार फिर गिरिराज ने पूछा - नाश्ता किए, हां या ना?
इस बार रहमान ने जवाब दिया - अभी कर रहा हूं, और आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं। कम से कम सवाल को एड्रेस करने के लिए।
तो गिरिराज ने जवाब में लिखा - धन्यवाद आपका। तीन घंटा पहले नास्ता क्यूँ नहीं किये? उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे।
तो इस तरह गिरिराज सिंह ने उपमा का सहारा लेते हुए रहमान के सवाल का जवाब दिया। सिंह की बात से यह समझा जा सकता है कि किसी भी चीज़ को वक्त और जरूरत के हिसाब से किया जाता है। फिर वह एफडीआई हो या फिर नाश्ता!! कुछ साल पहले कांग्रेस की सरकार थी तो विरोध करना था, अब बीजेपी की सरकार है तो समर्थन करना होगा। साधारण सी बात है, उम्मीद है रहमान को भी समझ में आ गई होगी...
पूरा मामला यह है कि शुक्रवार की सुबह ट्विटर पर अज़ीमुर रहमान नाम के एक फॉलोअर ने गिरिराज से पूछा कि 'सर आज से कुछ साल पहले तो आप लोग एफडीआई के विरोध में थे, अब क्या हो गया? जो इतना प्रचार प्रसार कर रहे हैं?'
@girirajsinghbjp sir aaj SE kuch saal pahle toh aaplog FDI ke virodh me the ab kya hogaya? Jo itna prachar prasar kar rahen hain?
— Azimur Rahman (@rahman_azimur) May 6, 2016
इस पर गिरिराज ने फॉलोअर से पूछ लिया कि नाश्ता किया या नहीं?
नास्ता किये ?? https://t.co/sZtdujTLk3
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 6, 2016
रहमान को बात समझ नहीं आई लेकिन नेता ने उनके ट्वीट का जवाब दिया तो शायद उनका हौंसला और बढ़ गया। उन्होंने फिर पूछा - 'सर मैं एक बात समझना चाहता हूं। लगभग सभी राजनीतिक पार्टी के लिए जो आज सही नहीं है, वह कल कैसे सही हो जाता है।'
@girirajsinghbjp sir mai ek baat samajhna chahta Hun. Lagbhag sabhi political party ke liye jo aaj sahi nahi hai woh kal kaise sahi ho jata
— Azimur Rahman (@rahman_azimur) May 6, 2016
सवाल जायज़ था लेकिन एक बार फिर गिरिराज ने पूछा - नाश्ता किए, हां या ना?
नास्ता किये ?? हाँ या ना ?? https://t.co/BgqMlerWla
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 6, 2016
इस बार रहमान ने जवाब दिया - अभी कर रहा हूं, और आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं। कम से कम सवाल को एड्रेस करने के लिए।
@girirajsinghbjp abhi kar raha hun. Aur aapko thanks kahna chahta Hun. At least sawaal ko address karne keliye.
— Azimur Rahman (@rahman_azimur) May 6, 2016
तो गिरिराज ने जवाब में लिखा - धन्यवाद आपका। तीन घंटा पहले नास्ता क्यूँ नहीं किये? उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे।
धन्यवाद आपका । तीन घंटा पहले नास्ता क्यूँ नहीं किये ? I hope you understand now https://t.co/CA25HeTSnP
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 6, 2016
तो इस तरह गिरिराज सिंह ने उपमा का सहारा लेते हुए रहमान के सवाल का जवाब दिया। सिंह की बात से यह समझा जा सकता है कि किसी भी चीज़ को वक्त और जरूरत के हिसाब से किया जाता है। फिर वह एफडीआई हो या फिर नाश्ता!! कुछ साल पहले कांग्रेस की सरकार थी तो विरोध करना था, अब बीजेपी की सरकार है तो समर्थन करना होगा। साधारण सी बात है, उम्मीद है रहमान को भी समझ में आ गई होगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गिरिराज सिंह, विवादास्पद बयान, ट्विटर पर गिरिराज, Giriraj Singh, नवाडा, Controversial Comment, Giriraj On Twitter