विज्ञापन

मछुआरे ने पकड़ी पूंछ तो पानी में छटपटाता रहा एनाकोंडा, आखिर में जो हुआ उसे देख थर थर कांपने लगे कलेजा

नाव में बैठे इस मछुआरे ने पानी में तैर रहे एनाकोंडा की पूंछ पकड़कर उसका बुरा हाल कर दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो देख लोग हक्के-बक्के रह गए हैं.

मछुआरे ने पकड़ी पूंछ तो पानी में छटपटाता रहा एनाकोंडा, आखिर में जो हुआ उसे देख थर थर कांपने लगे कलेजा
नदी में दिखा विशालकाय एनाकोंडा, मछुआरे ने पकड़ ली पूंछ

Anaconda Ka Video: अमेजन के जंगलों से बार-बार विशाल एनाकोंडा के वीडियो सामने आ रहे हैं. कभी हरे रंग का विशाल एनाकोंडा नदी में लहराता नजर आ रहा है, तो कभी झक काला एनाकोंडा दिखाई पड़ रहा है. इन एनाकोंडा को देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. अब एक मछुआरे को नदी में एक विशाल एनाकोंडा नजर आया. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपकी धड़कनों को तेज कर सकता है. इस वीडियो में आपको काले रंग का खतरनाक एनाकोंडा पानी में लहराता देखने को मिलेगा, जो अपनी जान छुड़ाकर भागता दिख रहा है.

एनाकोंडा का खतरनाक वीडियो वायरल (Anaconda Viral Video)

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि नाव में खड़ा मछुआरा कैसे अपनी नाव से इस एनाकोंडा का पीछा कर रहा है. वहीं, एनाकोंडा नाव से तेज आगे-आगे लहराता हुआ पानी में दौड़ रहा है. वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो फिशरमैन ने एनाकोंडा की पूंछ को कसकर पकड़ा हुआ है और एनाकोंडा भागने की पूरजोर कोशिश कर रहा है. एनाकोंडा अपनी पूरी ताकत लगाता है और फिर फिशरमैन भी उसे छोड़ देता है. मछुआरे के जाल से छूट जाने के बाद एनाकोंडा तेजी से नदी किनारे पेड़ों के पास चला जाता है. यह वीडियो देखने में जितना सरल लग रहा है, असल में यह मोमेंट धड़कनों को तेज करने वाला है.

एनाकोंडा देख छूटा लोगों का पसीना (Fisherman finds huge Anaconda)

इस वीडियो को देख कई लोगों का तो पसीना छूट गया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'सही है  छोड़ दिया, नहीं तो आज बचते नहीं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'इंसानों ने नेचुरल क्रिएचर का जीना दुश्वार कर रखा है'. तीसरे ने लिखा है, 'यह कैसा एनाकोंडा है, जो मछली की तरह लग रहा है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'मैं तो वीडियो देखकर ही डर गया, सामने होता तो पता नहीं क्या होता'. बता दें, @TerrifyingNature एक्स हैंडल पर इस वीडियो को 11 मार्च 2023 को शेयर किया गया था. इस पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com