
Giant Anaconda Yacumama: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें अमेज़न जंगल में पानी की एक धारा के साथ तैरते हुए एक विशालकाय एनाकोंडा को देखा गया है. धारा के ऊपर से हेलीकॉप्टर से फिल्माए गए इस वीडियो ने दुनिया भर के लाखों लोगों का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, याकुमामा अमेज़न का एक विशालकाय एनाकोंडा है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसकी लंबाई 30 मीटर से भी ज़्यादा होती है. वीडियो में धारा के बीच एक बेहद विशाल एनाकोंडा नजर आता है. जिसके शरीर का कुछ हिस्सा पानी में डूबा है तो वहीं कुछ ऊपर तैरता नजर आ रहा है.
इस जाइंट स्नेक को देखकर ऑनलाइन बहुत से यूजर्स चौंक गए हैं. कुछ दिनों पहले भी इसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जब ऐसा कहा जा रहा था कि ये वीडियो एआई जेनरेटेड हो सकता है. हालांकि अब एक बार फिर एक और वीडियो सामने आया है, जिसके बाद इस एनाकोंडा के अस्तित्व को लेकर बहुत से सवालों के जवाब मिल चुके हैं.
देखें Video:
The Yacumama is a giant anaconda from the Amazon, said to reach over 30 meters in length. Allegedly ???? pic.twitter.com/WkBjehGuQo
— Not A Number (@myhiddenvalue) May 14, 2025
लोगों ने उठाए सवाल
वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, हे भगवान!! वे इतने बड़े हो सकते हैं!! अरे नहीं. दूसरे ने हैरानी जताते हुए लिखा, वास्तविक जीवन में इस साँप की अधिकतम लंबाई कितनी हो सकती है? वहीं बहुत से यूजर्स इसे एआई जेनरेटेड बता रहे हैं. एक ने लिखा, अरे, कमऑन, यह एक हास्यास्पद एआई है, सांप सतह पर इस तरह तैरते नहीं हैं, और यह 30 मीटर से भी अधिक लंबा है. दूसरे ने लिखा, आखिर लोग फेक वीडियोज क्यों बनाते हैं, ये एआई है.
ये भी पढ़ें: DJ वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, दूल्हे को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, फिर जो हुआ, कोई भी रो पड़ेगा
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं