विज्ञापन
This Article is From May 01, 2025

शादी का मजेदार इंविटेशन वायरल, दूल्हे के नाम के साथ लिखा “बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”, लोग बोले- गजब कर दिया भइया

दूल्हे के नाम के साथ-साथ निमंत्रण में यह भी लिखा है कि उसने राज्य पुलिस सेवा का फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है.

शादी का मजेदार इंविटेशन वायरल, दूल्हे के नाम के साथ लिखा “बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”, लोग बोले- गजब कर दिया भइया
शादी का मजेदार इंविटेशन वायरल, दूल्हे के नाम के साथ लिखी योग्यता

Funny Wedding Invitation: शादी के कार्ड मेहमानों को शादी के बारे में सभी ज़रूरी जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. परंपरागत रूप से, इन कार्डों में दूल्हा-दुल्हन के नाम, शादी की तारीख, समय और आयोजन स्थल जैसी जानकारी शामिल होती है. लेकिन हाल ही में, एक ऐसा इंविटेशन कार्ड ऑनलाइन सामने आया है जो एक असामान्य और मजेदार डिटेल्स के कारण अलग दिख रहा है. हालांकि इसमें शादी से जुड़ी सभी सामान्य जानकारी है, लेकिन जो बात इस कार्ड को अलग और काफ़ी मज़ेदार बनाती है, वह है दूल्हे की दिलचस्प योग्यताओं का ज़िक्र. जी हां, आपने सही पढ़ा. दूल्हे के नाम के साथ-साथ निमंत्रण में यह भी लिखा है कि उसने राज्य पुलिस सेवा का फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में एक शादी का कार्ड दिखाया गया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम दिखाए गए हैं. दूल्हे के नाम के साथ-साथ उसकी योग्यता का भी ज़िक्र किया गया है. दूल्हे का नाम महावीर कुमार लिखा है और उसके नाम के आगे लिखा है “बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड” (Bihar Police Physical Qualified) दुल्हन का नाम आयुष्मती कुमारी लिखा है.

यहां देखें:

शादी के कार्ड ने सोशल मीडिया यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने मजेदार रिएक्शन्स और चुटकुले शेयर किए.

एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, “JEE मेन्स क्वालिफाई कर लिया है और एडवांस की तैयारी कर रहा हूं,” जबकि दूसरे ने लिखा, “झारखंड एक्साइज पुलिस फिजिकल क्वालिफाई कर लिया है.”

एक यूजर ने कमेंट किया, “हम भी लिखवा लेंगे बिहार पुलिस डिसक्वालिफाइड.” एक शख्स ने लिखा, “हम भी लिखवाएंगे 2 बार फाइनल मेरिट आउट, 1 बार फिजिकल क्वालिफाई और 2 बार लिखित परीक्षा क्वालिफाई.”

ये भी पढ़ें: बाज जैसी तेज़ नज़र वाले केवल 1% लोग ही इस तस्वीर में छिपे कछुओं की सही संख्या बता सकते हैं

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com