
Florida Man Swallows 769k Diamond Earrings: फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक गहनों के चोर ने चोरी का सबूत मिटाने के लिए $769,000 (करीब ₹6.7 करोड़) कीमत के हीरे जड़े इयररिंग्स निगल लिए. पुलिस ने जेथन को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस समय उसके पास कुछ नहीं मिला, लेकिन उसके बॉडी स्कैन में कुछ अजीब सी चीज दिखी, जिससे चोर की चोरी का पर्दाफाश हो गया.
ये भी पढ़ें:- आखिर जेल की सलाखों के पीछे जाने को क्यों तरस रहे हैं इस देश के बुजुर्ग, वजह जान छलक
32 वर्षीय जेथन लॉरेंस गिल्डर नाम का यह चोर खुद को एक स्थानीय बास्केटबॉल खिलाड़ी का प्रतिनिधि बताकर हाई-एंड ज्वेलरी स्टोर Tiffany & Co में घुसा. अपनी चालाकी से उसने स्टोर के महंगे डिज़ाइन्स तक पहुंच बना ली और मौका मिलते ही दो कीमती इयररिंग्स लेकर भाग गया. इनमें से एक 4.86-कैरेट का सेट $160,000 (₹1.4 करोड़) का था, जबकि दूसरा 8.10-कैरेट का सेट $609,500 (₹5.3 करोड़) का था.
यहां देखें वीडियो
NEW: Man accused of eating $700K worth of Tiffany jewelry during heist in Orlando
— Unlimited L's (@unlimited_ls) March 5, 2025
Jaythan Lawrence Gilder, 33, from Texas, claimed to represent an Orlando Magic player
Gilder was eventually taken to a VIP room where he was shown several pieces of jewelry totaling nearly $1.4… pic.twitter.com/Bau8tAI3Om
कैसे हुआ भंडाफोड़? (florida man swallows diamond earrings)
जब स्टोर में चोरी का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने गिल्डर की तलाश शुरू कर दी. उसे एक हाइवे पर रोका गया और गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पुलिस को उसके पास चोरी का कोई सामान नहीं मिला. सबूतों के अभाव में उस पर सिर्फ रेसिस्टिंग अरेस्ट (गिरफ्तारी में बाधा डालने) का मामला दर्ज किया गया. हालांकि, जब उसे जेल ले जाया गया, तो गिल्डर अचानक एक जेल अधिकारी से पूछ बैठा कि क्या उसे "पेट में जो कुछ है" उसके लिए भी चार्ज किया जाएगा? उसकी इस घबराहट ने पुलिस को शक में डाल दिया.
ये भी पढ़ें:- ठेके में चोरी करने घुसा चोर..बोतलों पर हार बैठा दिल, पीकर सुबह तक मारता रहा खर्राटे
हीरे मिलने के बाद भी पछताया चोर (thief swallows stolen earring)
शक के आधार पर जब गिल्डर का एक्स-रे स्कैन किया गया, तो पुलिस को उसके पेट में छोटे-छोटे धातु जैसी आकृतियां नजर आईं. अधिकारियों का मानना है कि ये वही हीरे जड़े इयररिंग्स हैं जो उसने निगल लिए थे. पुलिस ने बयान में कहा कि गहनों की बरामदगी उसके शरीर से नेचुरल प्रोसेस के जरिए ही होगी. गिरफ्तारी के बाद गिल्डर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने पुलिस के सामने पछताते हुए कहा कि, उसे हीरे निगलने के बजाय कार की खिड़की से फेंक देने चाहिए थे.
ये भी पढ़ें:- स्कूल में चोरी हुई पेंसिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा बच्चा, हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस...
पहले भी कर चुका है चोरी (earrings in thief stomach)
गिल्डर कोई नया अपराधी नहीं है. उसके खिलाफ कोलोराडो में पहले से 48 वारंट जारी हैं. इतना ही नहीं, 2022 में टेक्सास में भी उसने एक Tiffany & Co स्टोर में डकैती की थी. अब उसे पहली डिग्री की ग्रैंड थेफ्ट और मास्क पहनकर डकैती करने के आरोपों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं