
मार्केटिंग के तरीके ग्राहकों को हमेशा पसंद आएं ये जरूरी नहीं है. ऐसा कई बार होता है जब कंपनियां आम जनता को जागरूक करने के लिए बेहतरीन थीम के साथ अपने प्रोडक्टस को प्रमोट करती हैं. कई बार ये आइडिया लोगों को पसंद आते हैं और कई बार यही आइडिया कंपनी को नुकसान भी पहुंचाते हैं. हाल ही में ऐसा ही हुआ कुछ Flipkart के साथ, जब कंपनी ने महिला दिवस पर जनता से माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की. दरअसल, महिला दिवस (Women's Day) के मौके पर फ्लिपकार्ट ने एक मैसेज को शेयर किया, जो उसी पर भारी पड़ गया.
दरअसल, महिला दिवस के अवसर पर फ्लिपकार्ट ने किचन अप्लायंसेज को बढ़ावा देने के लिए एक ऑफर निकाला. इसके लिए फ्लिपकार्ट ने कई ग्राहकों को मैसेज भेजा था. इस मैसेज में लिखा था, "प्रिय ग्राहक, इस महिला दिवस, आइए आपको मनाते हैं. / किचन अप्लायंस पायें केवल 299 रुपये में."
महिला दिवस पर किचन अप्लायंस जैसे लिंगभेदी प्रचार के लिए जनता ने सोशल मीडिया के जरिए फ्लिपकार्ट की आलोचना करना शुरू कर दिया.
एक ट्विटर यूजर ने संदेश का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा: "क्या आप यहां समस्या देख सकते हैं?" उनके ट्वीट को लगभग 5 हजार 'लाइक' और सैकड़ों कमेंट मिल चुके हैं.
Can you spot the problem here? pic.twitter.com/MVWA8so9p7
— Raj S || রাজ শেখর (@DiscourseDancer) March 8, 2022
इस संदेश ने सोशल मीडिया की नाराजगी को आकर्षित किया क्योंकि कई लोगों ने बताया कि फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग रणनीति महिलाओं को खाना पकाने और रसोई के साथ तुलना करने में आक्रामक थी.
It's offensive
— Harmeet Kaur (@iamharmeetK) March 8, 2022
Why women are being identified with kitchen appliance..only ??
Whole world is ours & certainly kitchen is not our whole world!!
No thanks!!
The right place of a Woman is in her kitchen ..
— Mahua/ মহুয়া (@mahuadey20) March 8, 2022
Now celebrate the Women's day ????
कई ट्विटर यूजर्स ने लैंगिक भूमिकाओं को बनाए रखने के लिए फ्लिपकार्ट की आलोचना भी की.
Celebrating Women's Day by promoting, perpetuating and celebrating gender roles. If irony had a definition this should be it
— VJ (@VJ290481) March 8, 2022
महिला दिवस (International Women's Day 2022) संदेश के आसपास प्रतिक्रिया बढ़ने पर फ्लिपकार्ट ने ट्वीट कर माफी मांगी. ई-कॉमर्स कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, "हमने गड़बड़ी की और हमें खेद है." इसमें कहा गया है, 'हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और पहले शेयर किए गए महिला दिवस संदेश के लिए माफी मांगना था.
We messed up and we are sorry.
— Flipkart (@Flipkart) March 8, 2022
We did not intend to hurt anyone's sentiments and apologise for the Women's Day message shared earlier. pic.twitter.com/Gji4WAumQG
ट्विटर यूजर्स ने कई अन्य लोगों के उदाहरण भी शेयर किए जिन्होंने नकारात्मक लिंग रूढ़िवादिता को कायम रखा.
ये भी पढ़ें-
गुब्बारे बेचने वाली ये लड़की कैसे रातोंरात बन गई इंटरनेट सेंसेशन ? जानें पूरी कहानी
ड्राइवर की जान बचाने के लिए महिला ने पहली बार चलाई थी बस, अब ऐसे दिया गया खास Tribute
एक्जिट पोल में यूपी में बीजेपी, पंजाब में 'आप' की जीत की भविष्यवाणी से खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं