विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

आमिर खान की 'दंगल' की 'गीता-बबीता' की कुछ अनदेखी तस्वीरें...

आमिर खान की 'दंगल' की 'गीता-बबीता' की कुछ अनदेखी तस्वीरें...
इस वीडियो में मौजूद 'दंगल' की इन अभिनेत्रियों की ज़्यादातर तस्वीरें कतई अनदेखी हैं...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की फिल्म 'दंगल' न सिर्फ देश-विदेश में बेहद पसंद की जा रही है, बल्कि वह नए-नए रिकॉर्ड बनाने की ओर भी तेज़ी से बढ़ रही है... 'दंगल' कहानी है, हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की, जो अपनी बेटियों को पहलवान बनाते हैं और उनका सपना है कि उनकी बेटियां देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएं... फिल्म में महावीर सिंह फोगाट की भूमिका में आमिर खान खुद हैं, जो अपनी दोनों बड़ी बेटियों गीता फोगाट और बबीता कुमारी को बहुत छोटी उम्र से ही पहलवानी का प्रशिक्षण देने लगते हैं, और फिल्म का अंत होता है गीता फोगाट के वर्ष 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर...

फिल्म में युवा गीता और बबीता का किरदार अदा किया है क्रमशः फातिमा साना शेख और सान्या मल्होत्रा ने, जिनकी ढेरों तस्वीरें इधर-उधर छपीं और वे टीवी पर भी अलग-अलग शो में नज़र आती रही हैं, और रातोंरात जानी-पहचानी हस्ती बन गईं...
 
dangal actresses collage
'दंगल' में सान्या मल्होत्रा ने निभाया है बबीता कुमारी का किरदार...

लेकिन फिल्म में गीता और बबीता के बचपन की भूमिकाओं में दिखी हैं ज़ायरा वसीम और सुहानी भटनागर, जिन्हें दोनों युवा अभिनेत्रियों जैसी पहचान नहीं मिल पाई... ज़ायरा तो फिर भी हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की वजह से, और उसके बाद ट्रोल किए जाने पर फेसबुक पर माफी मांगने की वजह से काफी चर्चा में रही हैं, लेकिन सुहानी को बहुत ज़्यादा जाना-पहचाना नहीं गया...
 
dangal actresses collage
गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई है ज़ायरा वसीम ने, और युवा किरदार में दिखी हैं फातिमा साना शेख...

अब यूट्यूब पर हमें मिला है एक वीडियो, जिसमें चारों अभिनेत्रियों और उनके द्वारा 'दंगल' में निभाए किरदारों की कई तस्वीरें मौजूद हैं... दो मिनट से कुछ ज़्यादा लंबा यह वीडियो लगभग एक महीने पहले अपलोड किया गया था और इसमें चारों अभिनेत्रियों की कुछ खूबसूरत तस्वीरों के अलावा उनके बारे में कुछ जानकारी भी दी गई है... सो आइए, आप भी देखिए वे मासूम चेहरे, जिन्होंने इस वक्त पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है...



अब आप हमें यह बताना मत भूलिएगा कि यह वीडियो आपको कैसा लगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंगल, फातिमा साना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, सुहानी भटनागर, गीता फोगाट, बबीता कुमारी, Dangal, Fatima Sana Sheikh, Sanya Malhotra, Zaira Wasim, Suhani Bhatnagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com