ब्रिटिश रॉयल फैमिली के ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स (Duke and Duchess of Sussex) - प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेघन (Meghan) के नाटकीय रूप से बाहर निकलने पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए फेविकोल (Fevicol) ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मजेदार ट्वीट किया है.
रतन टाटा ने शेयर की जवानी की फोटो, लोग बोले- ''आप हमेशा से ही...''
ट्वीट में, फ़ेविकोल ने शाही परिवार पर तंज कसा. ट्वीट में कहा गया था कि उन्हें दुनिया के सबसे बड़े कटे हुए हीरे- कोहिनूर के बजाय फेविकोल को भारत से ले जाना चाहिए था. रॉयल क्राउन की फोटो पोस्ट करके उन्होंने लिखा, ''डियर रॉयल फैमिली, कोहिनूर नहीं, फेविकोल ले जाना चाहिए थे.'' साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''फेविकोल होता तो सस-एक्स ना होता और परिवार अटूट रहता.'' साथ ही उन्होंने #meghanandharry #FevicolKaJod #MazbootJod हैशटैग डाला.
कुत्ते के बच्चों को बचाने के लिए सांपों से भरे कुएं में उतर गया पुलिस अफसर, लोग बोले- ''आपने तो...''
Fevicol hota toh suss-ex na hota aur parivaar atoot rehta #meghanandharry #FevicolKaJod #MazbootJod pic.twitter.com/WP43Pkfxz8
— Fevicol (@StuckByFevicol) January 22, 2020
इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है. हजारों लोगों ने इस ट्वीट की खूब तारीफ की.
रविवार को कहा गया कि प्रिंस हैरी और मेघन, जिन्होंने पहले अपने शाही कर्तव्यों से हटने के अपने फैसले की घोषणा की थी, "रॉयल हाइनेस" खिताब का उपयोग नहीं करेंगे और अब शाही कर्तव्यों के लिए सार्वजनिक धन भी प्राप्त नहीं करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं