विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2017

ये कैनवास नहीं खेत हैं जनाब, किसे लुभाने के लिए चीन के किसानों ने किया है ये कमाल...

वे किसान से कलाकार बन गए हैं और इसका नतीजा यह हुआ कि उनके खेत बन गए हैं किसी पेंटिंग की तरह खूबसूरत. यहां के चावल उगाने वाले किसानों ने अपने खेतों को किसी कैनवास की तरह खूबसूरत बना दिया है.

ये कैनवास नहीं खेत हैं जनाब, किसे लुभाने के लिए चीन के किसानों ने किया है ये कमाल...
पूर्वोत्तरी चीन के मंचूरिया क्षेत्र में स्थित लियाओनिंग प्रान्त चीन राजधानी शेनयांग के किसानों ने अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया है, जिससे कि वे पर्यटकों को लुभा सकें. वे किसान से कलाकार बन गए हैं और इसका नतीजा यह हुआ कि उनके खेत बन गए हैं किसी पेंटिंग की तरह खूबसूरत. यहां के चावल उगाने वाले किसानों ने अपने खेतों को किसी कैनवास की तरह खूबसूरत बना दिया है.

यहां के किसानों ने एक सालाना परम्परा के तहत अपने खेतों को चावल की अलग-अलग प्रजाति के बीजों का अनोखी तरह इस्तेमाल कर खेतों को पेंटिंग की तरह सजा दिया. खेतों के लिए इन डिजाइन्स को इसी साल तैयार किया गया था. जिसके बाद डिजाइन के लिहाज से ही चावल की खेती की गई. जैसे-जैसे फसल बढ़ी यह डिजाइन उभर का सामने आया. कुछ खेत तो 25 एकड़ जमीन में फैले हुए हैं.

इन डिजाइनों में ड्रेगन, हाथी, तितलियां और कुंग फू पांडा के मास्टर पो पिंग भी हैं.
 
 
 

वहां के नागरिकों का कहना है कि यह थ्री डी मास्टरपीस सबसे ज्यादा ऊंचाई से सुंदर दिखते हैं. ये जुलाई से सितंबर के महीनों में बेहद खूबसूरत लगते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: