पूर्वोत्तरी चीन के मंचूरिया क्षेत्र में स्थित लियाओनिंग प्रान्त चीन राजधानी शेनयांग के किसानों ने अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया है, जिससे कि वे पर्यटकों को लुभा सकें. वे किसान से कलाकार बन गए हैं और इसका नतीजा यह हुआ कि उनके खेत बन गए हैं किसी पेंटिंग की तरह खूबसूरत. यहां के चावल उगाने वाले किसानों ने अपने खेतों को किसी कैनवास की तरह खूबसूरत बना दिया है.
यहां के किसानों ने एक सालाना परम्परा के तहत अपने खेतों को चावल की अलग-अलग प्रजाति के बीजों का अनोखी तरह इस्तेमाल कर खेतों को पेंटिंग की तरह सजा दिया. खेतों के लिए इन डिजाइन्स को इसी साल तैयार किया गया था. जिसके बाद डिजाइन के लिहाज से ही चावल की खेती की गई. जैसे-जैसे फसल बढ़ी यह डिजाइन उभर का सामने आया. कुछ खेत तो 25 एकड़ जमीन में फैले हुए हैं.
इन डिजाइनों में ड्रेगन, हाथी, तितलियां और कुंग फू पांडा के मास्टर पो पिंग भी हैं.
वहां के नागरिकों का कहना है कि यह थ्री डी मास्टरपीस सबसे ज्यादा ऊंचाई से सुंदर दिखते हैं. ये जुलाई से सितंबर के महीनों में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
यहां के किसानों ने एक सालाना परम्परा के तहत अपने खेतों को चावल की अलग-अलग प्रजाति के बीजों का अनोखी तरह इस्तेमाल कर खेतों को पेंटिंग की तरह सजा दिया. खेतों के लिए इन डिजाइन्स को इसी साल तैयार किया गया था. जिसके बाद डिजाइन के लिहाज से ही चावल की खेती की गई. जैसे-जैसे फसल बढ़ी यह डिजाइन उभर का सामने आया. कुछ खेत तो 25 एकड़ जमीन में फैले हुए हैं.
इन डिजाइनों में ड्रेगन, हाथी, तितलियां और कुंग फू पांडा के मास्टर पो पिंग भी हैं.
Chinese artists spend 20 days creating stunning 3D paintings in rice paddies in #Shenyang, #Liaoning province pic.twitter.com/xgCTPKUN5g
— People's Daily,China (@PDChina) June 19, 2017
Ever seen pictures formed in #rice paddy fields? Vivid, aren't they? https://t.co/pbCzSVN1CF pic.twitter.com/zIjFdYuPLc
— China Daily (@ChinaDailyUSA) June 13, 2017
3D paddy fields in #Shenyang,Liaoning pic.twitter.com/jN9zfLL1cO
— chinadotcom_en (@chinadotcom_en) June 9, 2017
वहां के नागरिकों का कहना है कि यह थ्री डी मास्टरपीस सबसे ज्यादा ऊंचाई से सुंदर दिखते हैं. ये जुलाई से सितंबर के महीनों में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं