विज्ञापन

क्या आपने कभी देखी है आलू-बैंगन की शादी? कजिन्स ने स्टेज पर ही लगा दिया सब्जी बाजार, देख हक्का-बक्का रह गया हर कोई

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी फंक्शन से जुड़ा एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

क्या आपने कभी देखी है आलू-बैंगन की शादी? कजिन्स ने स्टेज पर ही लगा दिया सब्जी बाजार, देख हक्का-बक्का रह गया हर कोई
आलू-बैंगन की शादी का वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप

आपने अपने आसपास खूब शादियां होती देखी होंगी, लेकिन क्या कभी आपने आलू-बैंगन की शादी देखी है? इसका जबाव यकीनन नहीं होगा. हालांकि, अब आप ऑनलाइन आलू-बैंगन की शादी देखने का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, हम इन दिनों चल रहे शादी-ब्याह के सीजन में वायरल हो रहे एक मनोरंजक वीडियो की बात कर रहे हैं. इस वीडियो में एक शादी समारोह के दौरान मंच से सब्जियों पर बने गाने पर परफॉर्म किया जा रहा है.

जब आपके कजिन्स रोस्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रेटी मूव्स नाम के अकाउंट से पोस्ट चंद सेकेंड के इस वीडियो में शादी के संगीत कार्यक्रम में दूल्हा या दुल्हन के कजिन्स ने स्टेज पर सब्जियों के नाम पर बने गाने गाकर महफिल लूट ली. 'जब आपके कजिन्स आपको रोस्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते' हेडिंग और 'क्या आप लोग अपनी आलू-बैंगन की शादी में ऐसा कर रहे हैं? अपने आलू-बैंगन को टैग करें' कैप्शन के साथ पोस्ट वीडियो में ढेर सारे लोग नाचते दिख रहे हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

 भिंडी ढोलक लेकर आई, मिर्ची ने भी साड़ी पहनी...

वीडियो में मंच पर नाच रहे चचेरे भाई-बहनों को देखकर और उनके सब्जियों वाले गाने को सुनकर सामने बैठे दूल्हा-दुल्हन झेंपते और अपने हाथों से चेहरा ढंककर मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, भिंडी ढोलक लेकर आई, मिर्ची ने भी साड़ी पहनी,गोभी ने गहना पहना, कद्दू बन गए पंडितजी, सारे मिलकर नाचो जी... गाकर नाच रहे सजे-धजे बच्चों को देखकर बाकी रिश्तेदार और मेहमानों पर भी मस्ती छाती दिख रही है. वीडियो में समारोह में मौजूद लगभग सभी लोग हंसते नजर आ रहे हैं.

'शादी जैसे यादगार दिन को बिगाड़ने का नया नुस्खा'

इंस्टाग्राम पर वायरल इस डांस वीडियो को अब तक करीब 20 हजार लोगों ने लाइक और इतने ही लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने-अपने कजिन्स की खिंचाई करने वाले कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब तो लोगों को वीडियो बनाना सीखना होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'किसी की शादी जैसे यादगार दिन को बिगाड़ने का नया नुस्खा.' तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'पंडित तो कह रहे होंगे- मुझे क्यों तोड़ा?'

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: