विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2022

बीमार बुजुर्ग को हंसाने के लिए परिवार ने अस्पताल में किया भांगड़ा, Video देख आपको भी खुशी होगी

IPS अधिकारी एचजीएस धालीवाल द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, परिवार पंजाबी गायक शैरी मान द्वारा 3 पेग की धुन पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.

बीमार बुजुर्ग को हंसाने के लिए परिवार ने अस्पताल में किया भांगड़ा, Video देख आपको भी खुशी होगी
बीमार बुजुर्ग को हंसाने के लिए परिवार ने अस्पताल में किया भांगड़ा

बिस्तर पर पड़े एक बुजुर्ग ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक भावनात्मक पल शेयर किया जब परिवार ने उसे खुश करने के लिए भांगड़ा डांस किया. IPS अधिकारी एचजीएस धालीवाल द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, परिवार पंजाबी गायक शैरी मान द्वारा 3 पेग की धुन पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही कैमरा बाईं ओर जाता है, हम एक कमजोर और बीमार बुजुर्ग शख्स को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखते देते हैं. उन्हें खुश करने के लिए छोटे औऱ बड़े सभी एकसाथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वह गाने की धुन पर हाथ हिलाते हुए और मुस्कुराते हैं.

एचजीएस धालीवाल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "पंजाबियों की अमर भावना." 

देखें Video:

वीडियो को ट्विटर पर 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कहा, "बहुत प्यारा. इस डांस ने निश्चित रूप से बुजुर्ग शख्स के जीवन में ज्यादा समय के लिए और खुशी जोड़ी." कुछ ने कहा- संगीत चिकित्सा के रूप में कार्य कर सकता है और उपचार प्रक्रिया में मदद कर सकता है.

इससे पहले, अमेरिका के अलबामा की एक दुल्हन को उसके बीमार पिता के साथ नाचते हुए दिखाने वाला एक और वीडियो वायरल हुआ था. 

सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, बुरी तरह घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: